एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 1

एशिया कप को शुरु होने में अब बस 10 दिनों का समय रह गया है. 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. एशिया की 6 टीमें चैंपियन बनने के लिए मैदान पर उतरेंगी.  इसके लिए पांच टीमों के खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. अगर इसमें से कुछ शानदार खिलाड़ियों को मिलाकर एक ड्रीम प्लेइंग इलेवन बना दें तो कुछ ऐसी होगी टीम.

1. रोहित शर्मा 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 2

मौजूदा समय में रोहित शर्मा सीमित ओवरों में दुनिया के खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से के हैं. वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक जड़ चुके रोहित टीम को ना सिर्फ अच्छी शुरुआत दिलाते हैं बल्कि बड़ी पारी भी खेलते हैं. एशिया कप में भी रोहित धमाल बचाते हुए दिखाई दे सकते हैं.

2. फखर ज़मान 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 3

Advertisment
Advertisment

पिछले एक वर्ष में पाकिस्तान के फखर ज़मान ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की पहचान बनाई है. फखर अभी हाल ही ज़िम्बाम्वे के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने हैं. एशिया कप में भी फखर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं.

3. मनीष पांडे 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 4

भारतीय टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे एक शानदार बल्लेबाज हैं. पिछले कुछ समय से मनीष पांडे जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. अपनी पिछली आठ पारियों में नाबाद रहने वाले मनीष एशिया कप में भी शानदार बल्लेबाजी दिखा सकते हैं

4. बाबर आज़म

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 5

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आज़म आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के बाद नंबर दो पर मौजूद हैं. वह पाकिस्तान टीम के लिए एक रन मशीन की तरह रन बना रहे हैं.

5. शाकिब अल हसन 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 6

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं. वह दुनिया के जबरदस्त ऑल राउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं.

6. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 7

धोनी से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज इस समय शायद ही कोई हो. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि धोनी के हाथ बिजली की तरह तेज हैं. वहीं एक फिनिशिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए वह भारत को अनेकों मैचों में जीत दिला चुके हैं.

7. शोएब मलिक 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 8

जब भी पकिस्तान टीम मुसीबत में नज़र आती है शोएब उसे बाहर निकालने का काम करते हैं. वह टीम को ना जाने कितने मैचों में अपने दमदार प्रदर्शन के दमपर जीत दिला चुके हैं. वही वनडे में अभी तक 7 हज़ार रन और 156 विकेट निकाल चुके हैं.

8. राशिद खान 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 9

अफगानिस्तान के राशिद खान वनडे आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर दो जबकि टी-20 में नंबर एक पर हैं. मौजूदा समय में दुनिया के खतरनाक स्पिनर गेंदबाजों में एक नाम राशिद खान का भी है.

9. मोहम्मद आमिर

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 10

आईसीसी द्वारा पांच साल का बैन झेलने वाले मोहम्मद आमिर अपनी धारदार तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. बैन से वापस आने के बाद भी आमिर पहले की तरह ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अपनी इस गेंदबाजी का जादू आमिर एशिया कप में भी चला सकते हैं.

10. जसप्रीत बुमराह 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 11

डेथ ओवरों में गेंदबाजी के स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा हथियार योर्कर गेंद है. वह वनडे आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं.

11. लसिथ मलिंगा 

एशिया कप-2018 : एशिया कप के लिए चुने गये इन 11 एशियाई खिलाड़ियों से बनी टीम को हरा पाना इंग्लैंड के लिए भी नामुमकिन 12

कहा जाता है कि किसी भी बल्लेबाज को रोकने के लिए योर्कर गेंद सबसे कारगर साबित होती है. इस बात मलिंगा कुछ ज्यादा ही गंभीर तौर पर ले लिया और योर्कर गेंद डालने में महानता हासिल कर दुनिया के खतरनाक तेज गेंदबाज बने. एशिया कप के लिए मलिंगा की पूरे एक साल बाद श्रीलंका टीम में वापसी हुई है.