CORONA VIRUS: एशिया कप 2020 होगा रद्द, इन 2 महीने में बीसीसीआई करेगी आईपीएल का आयोजन! 1

पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस ने तहलका मचा कर रख दिया है। इस जानलेवा वायरस ने महामारी का रूप ले लिया और दुनिया के करीब-करीब सभी देशों को अपनी जद में ले लिया है। कोरोना का कहर पूरी तरह से अपने उफान पर है जिससे दुनियाभर के लोग एक तरह से डर के साए में जी रहे हैं। इसी कारण से हर जगह सिर्फ और सिर्फ बंद से ही इसका बचाव करने की कोशिश है।

कोरोना के कहर का क्रिकेट पर भी हो रहा है बड़ा असर

बंद के बीच एक बड़ा क्रिकेट के खेल पर पड़ा है। क्रिकेट का मैदान या यूं कहें कि खेल का मैदान पूरी तरह से विरान पड़ा है। इस साल क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही खास माना जा रहा है लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने फिलहाल तो फुलस्टॉप लगाया हुआ है।

Advertisment
Advertisment

CORONA VIRUS: एशिया कप 2020 होगा रद्द, इन 2 महीने में बीसीसीआई करेगी आईपीएल का आयोजन! 2

क्रिकेट में इस साल कई तरह के इवेंट होने हैं जिसमें आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले एशियाई प्रमुख क्रिकेटिंग नेशंस के बीच एशिया कप का भी आयोजन किया जाना है जो सितंबर में प्रस्तावित है।

कोरोना से अब तो एशिया कप के रद्द होने की उठी बात

लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है उससे तो अब सितंबर में होने वाले एशिया कप पर भी गाज गिरना माना जा रहा है। अब तो ये आवाज उठने लगी है कि एशिया कप 2020 को रद्द किया जा सकता है। वैसे इसका अंतिम फैसला तो एशियाई क्रिकेट काउंसिल लेगी।

CORONA VIRUS: एशिया कप 2020 होगा रद्द, इन 2 महीने में बीसीसीआई करेगी आईपीएल का आयोजन! 3

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के एक अधिकारी की तरफ से एक इंटरव्यू के दौरान साफ कहा गया कि

2018 में, 2019 के विश्व कप से पहले 50 ओवर का एशिया कप देखा गया था। इस साल ये टूर्नामेंट सितंबर में होने जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस के रोगियों के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे रद्द करने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि अब तक शेड्यूल के बारे में बात करना सही नहीं लगता है लेकिन हम सुरक्षित रूप से मान सकते हैं कि एशिया कप की संभावना नहीं है। कोविड-19 के प्रभाव की सीमा अज्ञात है।”

बीसीसीआई एशिया कप को रद्द कर देख रहा है आईपीएल के आयोजन की तरफ!

एशिया कप सितंबर में होना है, तो वहीं आईपीएल का मई में भी शुरू होना मुश्किल दिख रहा है। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई की नजरें एशिया कप को रद्द कर आईपीएल को ट्रांसफर करने की तरफ नजरें हैं। एक अखबार के मुताबिक बीसीसीआई इसी स्थिति को देख रहा है।

CORONA VIRUS: एशिया कप 2020 होगा रद्द, इन 2 महीने में बीसीसीआई करेगी आईपीएल का आयोजन! 4

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बीसीसीआई अगस्त-तिसंबर के दौरान कोशिश कर रहा है कि एशिया कप रद्द हो और उस दौरान आईपीएल का आयोजन संभव बनाया जा सके। वैसे अभी तक इस बात की कहीं से पुष्टि नहीं की गई है।

बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ने जतायी रद्द होने की संभावना

इसका खेल संघठन पर भी गहरा प्रहार किया जाता है और सामान्य रिटर्न की कुछ झलक मिलते ही कुछ कड़े कदम उठाने पडेंगे। जिन कठिनाइयों का सामना बोर्ड करता है ये उनके लिए एक अलग चुनौती होगी।”

CORONA VIRUS: एशिया कप 2020 होगा रद्द, इन 2 महीने में बीसीसीआई करेगी आईपीएल का आयोजन! 5

वहीं पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि “जब हम अगली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक और एशिया कप औपर उनके भाग्य के फैसलों पर प्रकाश डालेंगे तो हम इसे पास नहीं कर सकते।”