आज से लगभग 2 साल पहले 6 अप्रैल 2014 को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट मैदान और भारत और श्रीलंका. जी हां पूरे 2 साल बाद एक बार फिर खेल के उसी मैदान पर, उसी फॉर्मेट में, उन्हीं दोनों टीमों के बीच आज जंग होनी है. लेकिन टीम इंडिया और उसके कप्तान आज एक चीज़ जो बदलना चाहेंगे वो है हार और जीत के आगे लिखा हुआ नाम.

 

Advertisment
Advertisment

अब से ठीक 2 साल पहले ढाका के इसी क्रिकेट मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टी20 फाइनल में देश के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की टीम को हराकर 125 करोड़ देशवासियों का सपना श्रीलंकन क्रिकेट टीम ने ही तोड़ा था. जिसका बदला लेने का मौका टीम इंडिया को वर्ल्ड टी20 शुरू होने से 7 दिन पहले ही मिल गया है वो भी उसी मैदान पर जहां पर टीम इंडिया श्रीलंकन टीम ने हमेशा चुभने वाला ज़ख्म दिया था.

 

आज भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया के मुकाबले में मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट मैदान पर भिड़ेंगी. हाल ही में श्रीलंका को 2-1 से हराकर और एशिया में धमाकेदार आगाज़ करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में ज्यादा दमदार नज़र आती है. वहीं श्रीलंकन टीम चोटिल खिलाड़ियों को टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर परेशान है.

 

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही 2 साल पहले भारतीय टीम को जिस दिग्गज की वजह से विश्वकप फाइनल हारना पड़ा था वो स्टार कुमार संगाकारा भी अब क्रिकेट जगत को अलविदा कह चुका है वहीं भारतीय टीम विश्वकप 2014 फाइनल की अपनी सबसे बड़ी कमी यानी गेंदबाज़ी को और धार देकर मैदान पर आ गई है

भारत और श्रीलंका ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत ने 5 और श्रीलंका ने 4 जीते हैं.

 

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट की इस बड़ी टक्कर में श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा ने सर्वाधिक 235 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारत के सुरेश रैना हैं. जिन्होनें से श्रीलंका से हुई टक्कर में एक भी मुकाबला मिस नहीं किया. रैना ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ  से सर्वाधिक 212 रन बनाए हैं.

 

जबकि गेंदबाज़ी में भारत का पलड़ा भारी है. टॉप 5 में भारत के 4 गेंदबाज़ शुमार हैं. जिनमें से टॉप-2 गेंदबाज़ इस सीरीज़ में भी खेल रहे हैं. अश्विन 11 विकेटों के साथ टी20 में श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. वहीं आशीष नेहरा 7 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...