एशिया कप: सुपर 4 का शेड्यूल घोषित, भारतीय टीम को मिला मनपसंद क्रिकेट ग्राउंड 1

कल एशिया कप में हांगकांग की हार के साथ ही सुपर 4 की चार टीमों का नाम पक्का हो गया। इसमें ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान और वहीं ग्रुप बी से बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 तक पहुंची है। अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने सुपर 4 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

भारतीय टीम दुबई में खेलेगी सभी मैच

एशिया कप: सुपर 4 का शेड्यूल घोषित, भारतीय टीम को मिला मनपसंद क्रिकेट ग्राउंड 2

Advertisment
Advertisment

एशिया कप में अभी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला  होने बाकि है इसके बावजूद एसीसी ने भारत को ए1 का दर्जा दे दिया है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी।

वहीं पाकिस्तान को ए2 का दर्जा मिला है। ग्रुप बी में भी अभी बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुकाबला होना बाकि है लेकिन अफगानिस्तान को बी 1 और बांग्लादेश को बी 2 का दर्जा मिला है।

भारत के लिए अच्छी खबर

भारत को सिर्फ दुबई में खेलना है और टीम के लिए यह अच्छी खबर है। इस बाकि टीमों को लगातार मैच खेलने के साथ ही दुबई से अबु धाबी ट्रैवल भी करना पड़ेगा। इस टूर्नामेंट में टीमों को लगातार मैच खेलने हैं ऐसे में ट्रैवल का थकान उनपर हावी हो सकता है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही होगा। यह भी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है।

बांग्लादेश देश के लिए परेशानी

एशिया कप: सुपर 4 का शेड्यूल घोषित, भारतीय टीम को मिला मनपसंद क्रिकेट ग्राउंड 3

Advertisment
Advertisment

इस शेड्यूल के घोषित होने के साथ ही बांग्लादेश की टीम के लिए मसीबत खड़ी हो गई है। वह पहले ग्रुप मुकाबले में 20 सितंबर को में पाकिस्तान से भिड़ेगी और अगले ही दिन उसे दुबई में भारत के खिलाफ सुपर 4 का पहला मैच खेलना है। ऐसे में एक के बाद एक मैच खेलने के साथ ही ट्रैवल करना बांग्लादेश पर भारी पर सकता है।

इस प्रकार है कार्यक्रम

तारीख दिन मैच जगह समय
21 सितंबर शुक्रवार भारत बनाम बांग्लादेश दुबई 17:00
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी 17:00
23 सितंबर रविवार भारत बनाम पाकिस्तान दुबई 17:00
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश अबू धाबी 17:00
25 सितंबर मंगलवार भारत बनाम अफगानिस्तान दुबई 17:00
26 सितंबर बुधवार पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश अबू धाबी 17:00
28 सितंबर शुक्रवार फाइनल दुबई 17:00