2- ऋषभ पंत
महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जिन्हें विराट कोहली कप्तान रहते हुए एशिया कप की टीम में जरुर शामिल करेंगे. मगर पिछले कुछ दिनों पंत के सितारे गर्दिश में नजर आए.
असल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच के दौरान उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. इसके चलते कोहली ने विकेटकीपिंग दस्तान राहुल के हाथ में सौंपे. इसके बाद से तो पंत को सीमित ओवर क्रिकेट की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ही नहीं मिला.
खराब फॉर्म से जूंझ रहे पंत के फॉर्म को लेकर कई बार कप्तान विराट कोहली ने खुलकर युवा विकेटकीपर का सपोर्ट किया है. ऐसे में यदि एशिया कप में विराट को कप्तानी सौंपी जाती है तो पंत निश्चित तौर पर ही स्क्वाड का हिस्सा होंगे.