आसिफ खान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लीग मैच का दूसरा मुकाबला नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला गया. इस मैच में संयुक्त अरब अमीरात के एक ने वनडे क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया. संयुक्त अरब अमीरात के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ खान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदो पर शतक जड़ दिया और एकदिवसीय क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक बनाया.

आसिफ खान ने जड़ा वनडे क्रिकेट का चौथा तेज शतक 

टूटते-टूटते बचा एबी डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों में ही बना डाले 101 रन 1

Advertisment
Advertisment

आसिफ जब बल्लेबाजी करने आए तो  पारी का 38वां ओवर फेंका जा रहा है. उन्होंने आते है नेपाल के गेंदबाजों पर आक्रामण कर दिया और 11 छक्के और चार चौके लगाते हुए 240.47 की स्ट्राइक रेट से 101  रनों की पारी खेली. आसिफ खान के शतकीय पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने 30 गेंदो पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद 11 गेंदों पर 51 रन बना डाले और शतक जड़ दिया.

आसिफ का शतक नहीं आया काम  

आसिफ खान एसोसिएट देश की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आसिफ खान की पारी के दम पर यूएई ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 310 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन इसके बाद भी उसे नेपाल से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल डकवर्थ लुईस नियम के तहत नेपाल को 44 ओवर में 261 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे नेपाल ने 44 ओवर में 269 रन बनाकर हासिल कर किए और संयुक्त अरब अमीरात 9 रनों से मुकाबला हार गई.

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलयर्स के नाम है. एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदो पर 147 रनों की पारी खेली है. इस दौरान एबी डिविलयर्स ने 9 चौके 16 छक्के लगाए थे. एबी डिविलियर्स के बाद दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 42 गेंदो के भीतर शतक जड़ा है. कोरी एंडरसन ने 36 गेंदो पर शतक लगाया है तो वहीं पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने 37 गेंदो पर शतक जड़ा है.

Advertisment
Advertisment