asim saeed sachin tendulkar

आसिम सईद (Asim Saeed) का नाम शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी को याद होगा। लेकिन य़ूएई का इकलौता ऐसा क्रिकेटर जो महज 2 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बावजूद काफी मशहूर हुआ था। आसिम सईद (Asim Saeed) ने एशिया कप 2004 में कुछ ऐसा किया था जो पहले एक खिलाड़ी का सपना होता था। आज यहां सईद से जुड़ी उसी किस्से का जिक्र किया जायेगा, जिसके बारे में चलिए आगे जानते हैं।

एशिया कप 2004 में हुआ था मशहूर

UAE Team in Asia Cup 2004
UAE Team in Asia Cup 2004

एशिया कप 2004 में ग्रुप बी में भारत के साथ श्रीलंका और यूएई को रखा गया था। हालांकि सुपर-4 के लिए भारत के साथ श्रीलंका का चयन हुआ लेकिन ग्रुप मैच के एक मुकाबले में जहां भारत को यूएई के साथ खेलना था। यह मैच वैसे तो कुछ खास नहीं था लेकिन यूएई के एक अधिकारी ने इस मुकाबले को खास बना दिया था। आखिरकार अधिकारी ने मैच को कैसे खास बनाया चलिए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

यूएई अधिकारी ने बनाया मुकाबले को खास

one thousands US Dollar
one thousands US Dollar

एशिया कप 2004 में भारत बनाम यूएई मुकाबले से पहले ही यूएई के अधिकारी ने ऐलान किया था कि जो भी खिलाड़ी भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को आउट करेगा उसे वो 1000 अमेरिकी नगद देंगे। हालांकि भारतीय पारी के दौरान 8वें ओवर में आसिम सईद (Asim Saeed) की पांचवी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बैंट का अंदरूनी किनारा लिया और शॉर्ट मिड विकेट की तरफ फहद उस्मान के पास गयी। सचिन तेंदुलकर इस मुकाबले में 25 गेंदों में महज 18 रन बनाकर आउट हुए। शानदार और इनामी विकेट लेने के बाद आसिम सईद (Asim Saeed) को उनके साथी खिलाड़ियों ने घेर लिया और जश्न मनाने लगे। अपने डेब्यू मुकाबले में ही सचिन तेंदुलकर का विकेट लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए कोई छोटी बात नहीं थी।

ऐसा था आसिम सईद का क्रिकेट  करियर

Asim Saeed
Asim Saeed

यूएई के लिए आसिम सईद (Asim Saeed) ने कुल 2 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 1 ही विकेट हासिल किया। एशिया कप 2004 में सचिन तेंदुलकर विकेट लेने के बाद दूसरे मुकाबले में वो एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए जिसके बाद उन्होंने फिर कोई भी मुकाबला नहीं खेला। इसी के साथ आसिम सईद एक ऐसे क्रिकेटर है जिसने सचिन को अपने एकमात्र इंटनेशनल विकेट के तौर पर आउट किया था।