जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर,गौतम ने दिया गंभीर बयान 1

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे में शानदार प्रदर्शन किया है। अंतिम टी-20 मैच में भारत की जीत में बुमराह की अहम भूमिका थी। वहीं इसी बीच भारतीय महिला टीम ने भी अपना अफ्रीका दौरा संपन्न किया है।

इस दौरे में भारतीय महिला टीम की हरमनप्रीत कौर ने अपना जलवा बिखेरा है। दोनों के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें महिंद्रा स्कार्पियो एंड टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड ने ने अपने तीसरे सीजन का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है।

Advertisment
Advertisment

विराट-पुजारा को हरा बुमराह बने विजेता

जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर,गौतम ने दिया गंभीर बयान 2

महिंद्रा स्कार्पियो एंड टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस साल का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। इस रेस में कप्तान विराट कोहली,चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल था।

2017 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बुमराह को इसके लिए चुना गया। बता दें कि बुमराह साल 2017 में आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज थे,वहीं वनडे रैंकिंग में वो तीसरे स्थान पर बने रहे।

Advertisment
Advertisment

2017 बुमराह का प्रदर्शन 

जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर,गौतम ने दिया गंभीर बयान 3

पिछले साल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। बुमराह ने 23 एकदिवसीय मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए। वहीं 12 टी-20 मुकबलों में 12 विकेट हासिल किए। इस दौरान बुमराह का इकॉनामी रेट 6.92 और औसत रहा। बुमराह ने पिछले साल चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

वहीं भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुई वनडे सीरीज में भारत ने 5-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं अफ्रीका दौरे में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस दौरान  5/54 बुमराह का बेस्ट रहा। इस दौरे में बुमराह ने 14 विकेट हासिल किए।

टीम के लिए मूल्यवान हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर,गौतम ने दिया गंभीर बयान 4

जूरी सदस्य गौतम गंभीर ने जोर देकर कहा कि ”

बुमराह की उपलब्धियों को नजरअंदाज करना असंभव है।क्रिकेट में अक्सर गेंदबाज़ों को वह श्रेय नहीं मिलता है,जो बल्लेबाज को मिलता है। हम सब कहते हैं कि ये एक बल्लेबाज का खेल है। और बुमराह ने पिछले साल जो हासिल किया वो असाधारण है।  2017 में वह टीम के लिए मूल्यवान काफी मूल्यवान थे।”

दूसरी बार हरमन ने जीता खिताब

जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर,गौतम ने दिया गंभीर बयान 5

महिला क्रिकेट टीम की धुरांधर ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने टाइम्स ऑफ इंडिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दूसरी बार जीता है। इससे पहले वो 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था। हरमनप्रीत ने पिछले विश्वकप में भारतीय टीम को विश्वकप के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। हरमनप्रीत के साथ इस रेस में कप्तान मिताली राज और  झूलन गोस्वामी का भी नाम शामिल था।

विश्वकप में निभाया अहम रोल

जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर,गौतम ने दिया गंभीर बयान 6

हरमनप्रीत ने पिछले विश्वकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम रोल निभाया था। सेमीफाइनल मुकाबले में हरमन ने 115 गेंदों में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। यह भारत के लिए दूसरा सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर था। बाद में हरमनप्रीत का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।