धोनी, सचिन और 2011 विश्वकप समेत कई सही भविष्यवाणी करने वाले ने अब किया विदेशी पिचों पर भारत के प्रदर्शन की भविष्यवाणी 1

भारतीय टीम विदेशों में लगातार फ्लॉप रही है, लेकिन अब विदेशी पिचों पर भारतीय टीम जल्द ही विराट कोहली के नेतृत्व में झंडे गाड़ेगी. ये हम नहीं कह रहे बल्कि क्रिकेट जगत की कई भविष्यवाणी सच साबित कर चुके भविष्यवक्ता नरेन्द्र बूंदे का कहना है.

नरेन्द्र ने पहले ही भविष्वाणी कर दी थी कि 2011 विश्वकप भारत जीतेगा, यही नहीं उन्होंने सचिन धोनी मिताली राज जैसे खिलाड़ियों पर कई भविष्यवाणी की जो सच साबित हुई हैं. महाराष्ट्र के रहने वाले नरेन्द्र बूंदे के पास जहीर खान से लेकर प्रीति जिंटा तक अपनी किस्मत को बदलने के लिए जाते रहे हैं.

सचिन की वापसी की भविष्यवाणी कर बटोरी थी सुर्खियाँ-

सचिन अपने करियर के उफान पर थे, उस दौरान वह टेनिस एल्बो इंजरी का शिकार हो गये, उसके बाद सचिन के करियर को समाप्त मान लिया गया था, क्योंकि इस चोंट से उबरना आसान नहीं था, लेकिन बूंदे ने भविष्वाणी की, कि सचिन क्रिकेट में पहले से ज्यादा अच्छी वापसी करेंगे, यह सच साबित हुई. सचिन ने इस चोंट से वपसी के बाद क्रिकेट जगत में अपनी लोकप्रियता को और ऊपर तक पहुंचाया.

सौरव गांगुली जजब क्रिकेट से बाहर हो गये थे, तब भी नरेन्द्र ने कहा था कि वह वापसी करेंगे.

धोनी इस समय तक खेलेंगे क्रिकेट-

नरेन्द्र बूंदे ने कुछ महीनों पहले कहा था कि धोनी को 2019 तक कोई हटा नहीं सकता. धोनी के बारे में जब नरेन्द्र ने बयां दिया था, तब धोनी के ऊपर बाहर होने की तलवार लटक रही थी, 4 महीनों बाद आज धोनी दोनों ही टीमों में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.

विदेशी पिचों पर भारत के प्रदर्शन करने का समय-

बूंदे ने डीएनए से बात करते हुए कहा, मैंने जब धोनी के बारे में कहा था तो लोगों को विश्वास नहीं था. उन्होंने कहा, कि भारतीय टीम अब विराट कोहली के नेतृत्व में विदेशी पिचों पर जीत दर्ज करेगी.

हालांकि, यह  साफ नहीं किया कि क्या दक्षिण अफ्रीका में जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पहले से अच्छा प्रदर्शन करेगी. जिसमे न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं.

गौरतलब है कि, कई खिलाड़ी नरेन्द्र से सलाह लेते रहे हैं, जिनमे सौरव गांगुली, मुरली कार्तिक, श्रीसंत ज़हीर खान गौतम गंभीर सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, पंजाब जब आईपीएल में घटिया प्रदर्शन कर रही थी तब प्रीति भी इनके पास देखी गयी थीं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...