चेन्नई में होने वाले टेस्ट पर फिलहाल कोई खतरा नहीं : शिर्के 1

मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अजय शिर्के ने मंगलवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के सोमवार रात को हुए निधन के बाद चेन्नई में होने वाले इस टेस्ट मैच की मेजबानी पर संशय बना हुआ है। लेकिन शिर्के ने कहा कि फिलहाल मैच को स्थानांतरित करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

शिर्के ने कहा कि बोर्ड तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के संपर्क में है और हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने साथ ही कहा कि मैच के विकल्प के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है क्योंकि यह हालात पर काफी हद तक निर्भर है।

Advertisment
Advertisment

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने शिर्के के हवाले से लिखा है,

“हमने चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। यह बड़ा फैसला है। हम हालात पर नजर रखे हुए और राज्य संघ से लगातार जानकारी ले रहे हैं कि जनता की प्रतिक्रिया क्या है? इसी के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।”

इसी बीच टीएनसीए सचिव काशी विश्वनाथ ने बीसीसीआई को पत्र लिख कर कहा है कि चेन्नई टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े : मुंबई टेस्ट से पूर्व अनिल कुंबले ने दिया खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान

विश्वनाथ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया,

Advertisment
Advertisment

“हमने बीसीसीआई को बता दिया है कि हम रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 मैचों की मेजबानी नहीं कर पाएंगे क्योंकि राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। लेकिन हम 12 दिसंबर के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार हैं क्योंकि शोक तब तक समाप्त हो जाएगा।”