डेविड वॉर्नर

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मगर सोशल मीडिया पर आईपीएल के चर्चे होते रहते हैं. अमूमन लाइव चैट व लाइव इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ी भी आईपीएल के बारे में चर्चा करते हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक लाइव चैट में कहा कि उनके अनुसार क्रिस गेल से अधिक आक्रामक टी20 बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. साथ ही उन्होंने कारण भी बताया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं.

वॉर्नर को गेंदबाजी करना मुश्किल

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल दोनों ही आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाजों में से हैं. आईपीएल में क्रिस गेल ने अब तक खेले गए 125 आईपीएल मैचों में 41.14 की औसत से 4484 रन बनाए हैं. गेल ने छह शतक और 28 अर्धशतक बनाए हैं और दो बार ऑरेंज कैप जीती है. तो वहीं वॉर्नर के आंकड़े भी कुछ कम नहीं हैं.

126 मैचों में वार्नर ने 43.17 के औसत से 4706 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है.अब दोनों खिलाड़ियों से से अधिक डेविड वॉर्नर को अधिक आक्रामक खिलाड़ी बताया. ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा,

“वार्नर पिछले पैरों यानी बैकफुट पर बहुत अच्छे हैं – वह आपको कट लगा देंगे. वह स्विच-हिट कर सकते हैं, वह बहुत अच्छी तरह से स्वीप कर सकते हैं, वह आपको कवर पर मार सकता है. वह बाहर भी कदम रख सकते हैं. गेल की तुलना में वॉर्नर के लिए गेंदबाजी करना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल है.”

गेल के सामने गेंदबाजी में नहीं हुई मुश्किल

यूनिवर्सल बॉस के नाम से विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल को आईपीएल में काफी पसंद किया जाता है. गेल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक, शतक बनाने का कारनामा किया है. मगर हरभजन सिंह के अनुसार गेल को आउट करना आसान होता है. इसपर भज्जी ने कहा,

“गेल, अगर कोई उन्हें तेजी से गेंदबाजी करेगा, तो वह छक्के लगाता रहेगा. यदि कोई व्यक्ति धीमी गति से गेंदबाजी करता है, तो उसे क्रीज से बाहर आना होगा, जिसके साथ वह सहज नहीं है. मैंने कभी भी गेल के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल नहीं समझा. मैंने पावरप्ले में उसे काफी गेंदबाजी की है. उसके पास स्वीप नहीं था. उनके पास मिड-ऑन पर शॉट नहीं था.”

वॉर्नर के सामने नहीं जाहिर कर सकते डर

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर लगातार अपनी फ्रैंचाइजी के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते आ रहे हैं. अब वॉर्नर के सामने गेंदबाजी करने के बारे में आगे भज्जी ने कहा,

“वार्नर हर जगह हिट करते हैं, इसलिए उनके खिलाफ गति को बदलना बहुत महत्वपूर्ण है. आपकी बॉडी लैंग्वेज, आपकी आंखों का संपर्क सही होना चाहिए. आप उसे नहीं दिखा सकते कि आप डर गए हैं.”