ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सीरीज पर भी पड़ा 'कोरोना वायरस' का असर, एकदिवसीय श्रृंखला हुई स्थगित 1

मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा परेशान है. जिसका प्रभाव खेल जगत पर भी साफ़ नजर आ रहा है. क्रिकेट के खेल में कोरोना वायरस के कारण कई सीरीज को स्थगित किया गया है. अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज और आगामी टी20 सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

चीन से शुरुआत के बाद कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरे विश्व को ही अपने चपेट में ले लिया है. क्रिकेट जगत में इसके प्रभाव के कारण कई महत्वपूर्ण सीरीज स्थगित कर दी गयी है. जिसमें अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज भी शामिल हो गयी है. इस सीरीज का पहला मैच सिडनी के मैदान पर बिना दर्शको के खेला गया था.

जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 71 रनों से शानदार जीत दर्ज किया था. लेकिन अब बाकी बचे हुए 2 एकदिवसीय मैच और इन दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. हालाँकि ये सीरीज अब कब खेली जाएगी इसके बारें में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है. जल्द ही इस सीरीज के बारें में जानकारी दी जा सकती है.

खिलाड़ियों पर भी दिख रहा प्रभाव

कोरोना वायरस

सिडनी में खेले गये मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी टेस्ट किया गया था. लेकिन वो नेगेटिव निकला था. जिसके कारण वो दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ने वाले भी थे. हालाँकि अब सभी खिलाड़ी इससे बचने का उपाय खोज रहे हैं. ये पहली सीरीज नहीं है जिसे स्थगित किया गया है.

Advertisment
Advertisment

इससे पहले इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को भी इसी वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. जबकि भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली एकदिवसीय सीरीज भी इसी वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल को भी अब बीसीसीआई के द्वारा लगभग 17 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

अप्रैल नहीं खेली जाएगी कोई भी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सीरीज पर भी पड़ा 'कोरोना वायरस' का असर, एकदिवसीय श्रृंखला हुई स्थगित 2

इस हालात को देखकर इस बात तो साफ़ हो गयी है की कम से कम 15 अप्रैल तक कोई भी सीरीज नहीं खेली जानी है. जिसके कारण क्रिकेट के फैन्स और खिलाड़ी दोनों बहुत निराश है. हालाँकि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है. हालाँकि इन टीमों के पास खाली स्टेडियम में खेलने का विकल्प मौजूद था. लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने इस विकल्प को बेहतर नहीं समझते हुए स्थगित करने का फैसला किया है.