indian cricket team

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच कैनबरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच के चलते ही हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में भारतीय टीम की संभावित एकादश के बारे में बताएंगे.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते है भारत की संभावित एकादश पर एक नजर :

केएल राहुल

AUS vs IND : इन 3 बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में उतर सकती भारतीय टीम 1

केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था और ऑरेंज कैप जीती थी. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 76 रन की एक अच्छी पारी खेली थी. मयंक अग्रवाल के दोनों वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केएक राहुल कप्तान कोहली ओपनिंग का मौका दे सकते हैं. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी राहुल के कंधो पर ही होगी.

शिखर धवन 

Dhawan, the second Indian to make the fastest ODI run

केएल राहुल के साथ भारतीय टीम की पारी का आगाज शिखर धवन ही करेंगे. धवन ने सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक लगाया था. सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने 30 रन की पारी खेली थी. वह सीरीज के तीसरे वनडे में एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (कप्तान)

Kohli becomes the first player to win 3 major ICC awards

कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधो पर होगी. साथ ही टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली ने पिछले मैच में 89 रन की एक शानदार पारी खेली थी. इस बार भी वह एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे और भारतीय टीम को मैच जीताना चाहेंगे.

श्रेयस अय्यर

AUS vs IND : इन 3 बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में उतर सकती भारतीय टीम 2

श्रेयस अय्यर पिछले दोनों वनडे मैच में पूरी तरह नाकाम साबित हुए थे. पहले वनडे में वह मात्र 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 38 रन ही निकल पाए थे. सीरीज के तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर के कंधो पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी.

मनीष पांडे

AUS vs IND : इन 3 बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में उतर सकती भारतीय टीम 3

अगर मयंक अग्रवाल प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह मनीष पांडे को मौका मिल सकता है. केएल राहुल अगर ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं, तो मनीष पांडे को नंबर-5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है.

हार्दिक पांड्या 

AUS vs IND : इन 3 बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में उतर सकती भारतीय टीम 4

हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और कुछ ओवर गेंदबाजी भी करेंगे. हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे में 76 गेंदों पर 90 रन की एक शानदार पारी खेली थी. वहीं दूसरे वनडे में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था. अपने इसी प्रदर्शन को वह जारी रखना चाहेंगे.

रविन्द्र जडेजा

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
फोटो सूत्र: गेटी इमेज

रविन्द्र जडेजा का भी बतौर स्पिन ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. जडेजा का पिछले 2 वनडे मैच में प्रदर्शन, तो कुछ खास नहीं था, लेकिन तीसरे वनडे में रविन्द्र जडेजा से टीम को काफी उम्मीदें होगी. वह 10 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं और नंबर-7 पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी भी करते हैं.

कुलदीप यादव 

AUS vs IND : इन 3 बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में उतर सकती भारतीय टीम 5

युजवेंद्र चहल ने पिछले 2 वनडे मैचों से काफी महंगे साबित हो रहे हैं, इसलिए उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है. युजवेंद्र चहल की जगह अब दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

मोहम्मद शमी  

AUS vs IND : इन 3 बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में उतर सकती भारतीय टीम 6

मोहम्मद शमी इस वनडे  सीरीज में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. वह अब तक इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारतीय टीम को उनसे नई गेंद के साथ विकेट लेने की उम्मीद होगी. पिछले 2 मैच से वह नई गेंद के साथ विकेट नहीं ले पाए थे.

टी नटराजन

वरुण चक्रवर्ती हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका 2

नवदीप सैनी का भी प्रदर्शन पिछले 2 वनडे मैच में बहुत खराब रहा हैं. ऐसे में उनका दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय लग रहा है. नवदीप सैनी की जगह युवा टी नटराजन को मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2020 में भी सनराइजर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 में तो शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन इस सीरीज में वह उस लय में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं. तीसरे वनडे में वह अपनी लय को पकड़ना चाहेंगे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी तेज गति की गेंदों से परेशान करना चाहेंगे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul