Deepak Hooda
Deepak Hooda

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (AUS vs IND) तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 20 सितंबर से होने वाला है। बता दें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की दमदार वापसी तो हुई है, लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें (AUS vs IND) इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है और वो पूरे समय बेंच पर बैठे ही अपना समय काटने पर मजबूर हो जाएंगे।

ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है इन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते ही नजर आएंगे…

Advertisment
Advertisment

AUS vs IND: ये 3 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पानी पिलाते आएंगे नजर

1. दीपक हुड्डा

AUS vs IND: ये 3 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पानी पिलाते आएंगे नजर
AUS vs IND: ये 3 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पानी पिलाते आएंगे नजर

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर ही टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का नाम, जिनके मैदान पर एक बार जम जाने के बाद से विरोधी टीम के पसीने छूट जाते है। बता दें ये खिलाड़ी सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि गेंदबाजी करने में भी माहिर है। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुड्डा को बल्लेबाजी के लिए तो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गेंदबाजी करने का मौका कम ही देते हैं।

वहीं हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में भी कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे एक ही मैच में गेंदबाजी करवाई थी, जबकि दो मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था। बता दें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 विकेट हासिल किया, ऐसे में उनके इस फॉर्म को देखते हुए भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में  भारतीय टीम में जगह मिली। हालांकि ये कयास लगाया जा रहा है कि स्क्वॉड में तो हुड्डा को जगह मिल गई है, लेकिन शायद ही उन्हें कप्तान रोहित एक भी मैच में खेलने का मौका देते नजर आएंगे।