Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) की टीमें इस वक्त पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट खेल रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 598 बनाए, तो वेस्टइंडीज टीम ऑलआउट होते हुए 283 रन ही बना पाई, इसके बाद दूसरी इनिंस ने कंगारू टीम ने 182 रन बनाए, तो वेस्टइंडीज इस वक्त खेल रही है। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) तेज और घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है।
Marnus Labuschagne ने स्पिन छोड़ डाली तेज गेंद, वीडियो वायरल

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के राइट आर्म लेग स्पिनर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से खेल के चौथे दिन तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। जिसको देखकर हर कोई हैरान है, मार्नस लाबुशेन स्पिनर है और वो तेज गेंदबाजी कर रहे है।
एक वाक्या कैमरे में कैद हुआ है जिसमें उनके सामने क्रीज पर मौजूद है वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज नारायण चंद्रपॉल जो मार्नस लाबुशेन की घातक बाउंसर को दूर से देखकर ही डर जाते है और गेंद उनके कमर से काफी ऊपर होती है की वो उस गेंद को देखकर ही भौचक्के हो जाते है। हालांकि बाद में गेंद मिस करने के बाद तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) हंसते हुए नजर आए, ये हंसी उनकी डर के बाद वाली थी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Labuschagne brings out the short ball! #AUSvWI pic.twitter.com/oUpvKkuL4D
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2022
Marnus Labuschagne ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से मचाया तहलका

बता दें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रनों की पारी खेली। हालांकि स्टीव स्मिथ ने भी पहली पारी में नाबाद 200 और दूसरी में नॉटआउट 20 रन बनाए। इसके साथ ही लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल आठवें बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक पारी में 200 और दूसरी में 100 रन किए। इस लिस्ट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही डग वॉल्टर ने जगह बनाई थी, वहीं भारत के सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1977 में पोर्ट ऑफ स्पेन में पहली पारी में 124 और दूसरी में 220 रनों की पारी खेल चुके हैं।