वॉर्नर से हुई बदलसलूकी पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई कोच, कहा- घरवालों को भी दी जा रहीं गालियां, पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता 1

आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर की मुश्किलें इन दिनों खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी क्विंटन डिकाॅक से भिड़ना और उसके बाद अब एक दर्शक को आउट होकर पवेलियन लौटते हुए गालियां दे देना। ऐसे में डेविड वाॅर्नर लगातार मीडिया में सुर्खियों में बने हैं।

जब वाॅर्नर से भिड़ गया पवेलियन में एक दर्शक

Advertisment
Advertisment

यह वाक्या उस वक्त घटा,जब केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान डेविड वाॅर्नर आउट होकर पवेलियन जा रहे थे,तभी किसी एक दर्शक ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे। इस दौरान वाॅर्नर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उससे कुछ कहा। इसके बाद वाॅर्नर ड्रेसिंग रुम की तरफ कुछ कहते हुए चले गए। इस घटना के बाद आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भी कड़ी नाराजगी दर्ज करायी है.

बदसलूकी पर भड़क गए कंगारु कोच

वॉर्नर से हुई बदलसलूकी पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई कोच, कहा- घरवालों को भी दी जा रहीं गालियां, पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता 2

Advertisment
Advertisment

डेविड वाॅर्नर पर घटित इस घटना के बाद खुद आॅस्ट्रेलियाई कोच डेरन लेहमन ने प्रतिक्रिया दी,जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि यह शर्मनाक घटना है। यहां विभिन्न खिलाड़ियों को और उनके परिवारों को अपशब्द और निजी बातें कही जा रही है। ऐसा और कहींं नहीं होता है।”

पूरी दुनिया में नहीं होता कहीं ऐसा

वॉर्नर से हुई बदलसलूकी पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई कोच, कहा- घरवालों को भी दी जा रहीं गालियां, पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता 3

अपनी बात को जारी रखते हुए कंगारु कोच लेहमन ने कहा कि,

“दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट प्रंशसकों द्वारा अक्सर मजाक चलता है,लेकिन यहां दर्शक सीमा से बाहर जा रहा है।आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने इसको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट से शिकायत की है।अब आगे देखते हैं कि उनकी तरफ से क्या कारवाई होती है। बावजूद इसके इस तरह की घटना की जितनी निन्दी की जाए,उतनी ही कम है।”

पहले भी विवादों में रह चुके वाॅर्नर

वॉर्नर से हुई बदलसलूकी पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई कोच, कहा- घरवालों को भी दी जा रहीं गालियां, पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता 4

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और आॅस्ट्रंलियाई के बीच चल रहा मौजूदा सीरीज काफी विवादों में रहा है. पहले मैच में वाॅर्नर और डिकाॅक के बीच हुए झगड़े को लेकर दोनों ही खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था। इसको लेकर वार्नर पर मैच फीस के 75 प्रतिशथ का जुर्माना लगाया गया था और खाते के 3 डिमेरिट अंक घटाए गए थे. ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि इस दफा वार्नर पर क्या एक्शन लिया जाएगा।