विराट कोहली के विरुद्ध आक्रामक रुख अपनाएगे: मिचेल स्वीप्सन 1

भारतीय-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फ़रवरी से 4 टेस्ट मैचो की सीरीज का आगाज होगा. सीरीज शुरू से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के लिए सबसे बड़ी सरदर्दी होगी.

सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर मिचेल स्वीप्सन का कहना है, कि टेस्ट सीरीज के दौरान वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने आक्रामक रूप अपनाएगे.केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है अनुष्का शर्मा

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने शुक्रवार को बांग्लादेश के विरुद्ध हैदराबाद के मैदान पर 246 गेंदों पर 204 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगातार 4 सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं. लेकिन इस पारी के बावजूद भी स्पिनर स्वीप्सन का कहना है, कि इस भारतीय बल्लेबाज़ के दबदबे से डरेगे नहीं.

टेलीग्राफ से बात करते हुए स्वीप्सन कहा, विशेषकर लेग स्पिनर के तौर पर आपको आक्रामक होना होगा और विकेट हासिल करने होंगे. यह महत्व नहीं रखता, कि आप किसके विरुद्ध खेल रहे हो.”

स्वीप्सन ने कहा,

आप एक लेग स्पिनर हो और जाहिर है, आपकी गेंदों पर रन बनेंगे. इसलिए आपको विकेट हासिल करने वाला भी होना होगा और टीम की जरूरत के अनुसार से विकेट भी हासिल करने होंगे.”

सैमी(सैमुअल बद्री) ने यह अच्छी बात बताई है, कि

Advertisment
Advertisment

 “आप कदम पीछे नहीं कर सकते और बल्लेबाज़ को खेल में हावी नहीं होने दे सकते. आपको फ्रंट फुट पर आकर आक्रामकता दिखानी होगी. उनके क्रीज पर जमने से पहले आपको हावी होकर विकेट हासिल करने होंगे. भारत जाने के लिये यही अच्छी मानसिकता होगी.”

कोहली बेहद शानदार फॉर्म है और घरेलू सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया हैं. 28 वर्षीय बल्लेबाज़ कोहली की टेस्ट में 50.1, एकदिवसीय में 53.11 और टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 53.4 की औसत हैं.

स्वीप्सन ने कहा, कोहली ने जो किया है, उसका सम्मान ना करना बेहद मुश्किल है, खासतौर पर घरेलू सरजमीं पर. यह नहीं सोचना, कि यह विराट कोहली है यह बेहद मुश्किल है. कोहली मौजूदा समय में दुनिया का शायद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. लेकिन दूसरी ओर, आप ऐसा कह सकते हो, कि यह तो एक खिलाड़ी ही है और मैं एक बल्लेबाज़ को गेंदबाजी कर रहा हूँ और कोई भी गेंद किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकती है.”

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. जिस पर 23 वर्षीय स्वीप्सन का कहना है, कि भारतीयों पर अंकुश लगाना चुनौती होगी और वह इस अवसर के लिए इंतज़ार कर रहे है.फ़ोटो: विराट कोहली, अनुष्का शर्मा उत्तराखंड से छुट्टी मनाकर वापसी लौटे, देखे pics

स्वीप्सन ने कहा,

“हमारी टीम में 4 स्पिनर हैं और जिस तरह से हम ऑस्ट्रेलियाई कैंप में दिख रह हैं, उसे देखकर लगता है, कि हम स्पिन से काफी विकेट हासिल करेगे. ज्यादातर विकेट स्पिनर लेगे. यह एक बड़ी चुनौती होगी और मुझे लगता है, हर क्रिकेटर खुद को चुनौती देना चाहता है, निश्चित रूप से यह मेरा सिद्धांत हैं. मैं उस अवसर को हासिल करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.