ऑस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी चोट कारण एक बार फिर टीम से हुआ बाहर 1

विश्व चैंपियंन ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सनसनीखेज रूप से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा थे, लेकिन बारिश ऑस्ट्रेलियाई टीम का काम तमाम कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक सफर के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के दौरे के लिए तैयारी में जूट गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगस्त-सितंबर में होने वाले बांग्लादेशी दौर के लिए टीम चयन हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी चोट कारण एक बार फिर टीम से हुआ बाहर 2
PHOTO CREDIT: GOOGLE

हिल्टन कार्टराइट को शानदार प्रदर्शन का मिला फायदा

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगस्त-सितंबर में होने वाले बांग्लादेश के दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई की इस टीम में युवा बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट को एक बार फिर मौका दिया है। इसी साल की शुरूआत में हिल्टन कार्टराइट पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं । हिल्टन कार्टराइट ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई शेफिल्ड शील्ड में 861 रन बनाने के साथ ही दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की हो रही आलोचनाओं में स्मिथ के समर्थन में उतरा ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी चोट कारण एक बार फिर टीम से हुआ बाहर 3
PHOTO CREDIT: GOOGLE

मिचेल स्टार्क को दिया गया आराम

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश दौरे के लिए आराम दिया गया है। आने वाले एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए मिचेल स्टार्क के साथ चयनकर्ता कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं  और उन्हें आराम देने का फैसला किया, वहीं भारत दौरे पर पहले टेस्ट मैच के बाद फ्लॉप रहने वाले स्टीवन ओकीफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है साथ ही भारत दौरे पर शामिल किए गए खिलाड़ी शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और मिचेल स्विपसन को भी बाहर कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी चोट कारण एक बार फिर टीम से हुआ बाहर 4
PHOTO CREDIT: GOOGLE

11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम करेगी बांग्लादेश दौरा

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश के दौरे के लिए 18 अगस्त को रवाना होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम वहां पहले दो वार्मअप मैच खेलेगी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 27 अगस्त को ढ़ाका में पहला टेस्ट शुरू होगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच 4 सितंबर को चटगांव में खेला जाएगा। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है। पिछली बार हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्पीप किया था।चैंपियंस ट्राफी में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ इस तरह भुला रहे है हार का गम

ऑस्ट्रेलियाई टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी चोट कारण एक बार फिर टीम से हुआ बाहर 5
PHOTO CREDIT: GOOGLE

बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीवन स्मिथ( कप्तान),डेविड वार्नर, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, पेट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हैजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पेटिंनसन, मैट रेनशॉ और मैथ्यु वेड