चहल के आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 6 विकेट लेकर चहल ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आखिरी वनडे में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी ने कहर मचा दिया. उन्होंने इस मैच में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. बता दें, चहल को इस सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला था. पिछले दो मैच में इस बेहतरीन स्पिन गेंदबाज को मौका ही नहीं मिल रहा था. अब मौका मिलते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला खड़ा किया.

कुलदीप यादव की जगह टीम में आएं चहल और बना दिया विश्व रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

चहल के आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 6 विकेट लेकर चहल ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड 2

भारतीय टीम में पिछले कुछ सालो से कुलदीप यादव और चहल लगातार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाते रहे हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या जबसे टीम से बाहर हुए हैं. टीम में दोनों में से कोई एक ही खेलता है. चहल को इसलिए अब ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा है. आज हुए इस निर्णायक मैच में चहल ने ऐसी गेंदबाजी कर दी जिससे विश्व रिकॉर्ड बन गया.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बने चहल 

चहल के आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 6 विकेट लेकर चहल ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड 3

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अजीत अगरकर ने 2004 में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. और वो रिकॉर्ड बन गया था. आपको जानकर ये हैरानी होगी ऑस्ट्रेलिया सरजमी पे सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड एक भारतीय गेंदबाज के नाम है.

Advertisment
Advertisment

चहल ने इसी रिकॉर्ड की आज बराबरी की. अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की अगर बात करें तो मिचेल स्ट्राक ने भारत के खिलाफ ही 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वहीँ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2011 में 45 रन देकर 6 विकेट ले चुके हैं.

चहल ने 10 ओवर में 6 विकेट लेकर मात्र 42 रन दिए

चहल के आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 6 विकेट लेकर चहल ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड 4

बता दें, सीरीज का यह मैच निर्णायक मैच है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को 8 रन के स्कोर पर ही एलेक्स कैरी के रूप में पहला झटका लग गया था.

49 रन पर दो विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 73 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को उबारने की पूरी कोशिश की, लेकिन चहल के हाथ में गेंद आते ही उन्होंने पहली ही बॉल पर शॉन मार्श को आउट कर दिया. इसके बाद उनकी शानदार गेंदबाजी कमाल पर कमाल करती गई.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.