ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर आने से पहले ही मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी 1

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय को पूरा भरोसा है, कि इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया से होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में आसानी से जीत हासिल कर लेगी. यह सीरीज 23 फ़रवरी से पुणे में शुरू होगी. विराट को उकसाने की गलती न करे ऑस्ट्रेलिया : माइकल हसी

भारत में आकर पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में टेस्ट मैच जीता था और सीरीज भी, उसके बाद अब तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता.

Advertisment
Advertisment

भारत में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जीत के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भारत में 8 मैचों में हार और 2 मैच ड्रा कराये है, जिसमे लगातार 2 व्हाइटवाश भी शामिल है.

मुरली विजय इंग्लैंड के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे और उसके बाद आराम करने चले गए थे, लेकिन जब उन्होंने ये सुना, कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे के लिए 4 स्पिनर्स ला रही है, तो उनसे रुका नहीं गया और उन्होंने कहा:-

“लगता है यह ऑस्ट्रेलिया की कोई नयी रणनीति है, लेकिन मुझे यकीन है इस रणनीति के साथ भी ऑस्ट्रेलिया को भारत में आकर हार का ही सामना करना पड़ेगा.”

मुरली विजय ने आगे कहा, “हम अपनी तैयारियों पर पूरा ध्यान दे रहे है, ऑस्ट्रेलिया एक अच्छी टीम है. हम भी पिछले 3 साल से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे है, इसलिए हम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना चाहेंगे.” 

मुरली विजय ने आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के श्रीलंका दौरे के बारे में बात करते हुए कहा, “जिस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में जाकर व्हाटवाश होकर आई है, उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि ऑस्ट्रेलिया टीम उपमहाद्वीप में कितना ख़राब क्रिकेट खेलती है.” एडम गिलक्रिस्ट ने दिया ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे से पहले जीत का मूल मंत्र

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने अच्छा क्रिकेट खेला और वह है मिचेल स्टार्क. मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में अपना नाम दूसरे नंबर पर रखा, उनसे ऊपर रंगना हेराथ थे.