ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी चेतावनी 1

विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी और चिर विरोधी टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज के बहुत बड़े मायने हैं। एशेज सीरीज एक ऐसी सीरीज है जिसे जीतने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है। एशेज ट्रॉफी को अपने कब्जें में करने के लिए दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष नजर आता है। वैसे इस हाई वॉल्टेज सीरीज में बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी चेतावनी 2

Advertisment
Advertisment

एशेज की जंग से पहले दोनों टीमों का रहा है ऐसा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी चेतावनी 3इस साल एक बार फिर से एशेज की जंग होने जा रही है। 2015 में हुई पिछली सीरीज में हार का सामना करने वाली कंगारू टीम इस बार अपने ही घर में इंग्लिश टीम का सामना करेगी।

इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 23 नंबर से ब्रिस्बेन में एशेज सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस बड़ी सीरीज से पहले जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश की टीम के हाथों सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाना पड़ा, वहीं इंग्लैंड के टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज में हराया।

 

Advertisment
Advertisment

एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल नहीं है स्थिर

ऐसे में इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने माना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दो महीनें पहले भी इस स्थिति में स्थिरता लाने में समय लगेगा। ट्रेवर बेलिस ने एशेज सीरीज को लेकर कहा कि “हम वहां पर इस बार नंबर बनाने के लिए नहीं जा रहे हैं। हम तो सरल तरीके से वहां पर जीतने की दृष्टि से जा रहे हैं। इस दल में एक बड़ी बात है कि अब इन्होनें दिखाया है, कि वो लड़ सकते हैं और अपने चरित्र के अनुसार खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारा विरोधी एशेज से बहुत दूर हैं, जिस स्थिर होने में समय लगेगा।”

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी चेतावनी 4

युवा बल्लेबाजों पर बाद में करेंगे चर्चा

इसके साथ ही ट्रेवर बेलिस अपनी टीम के युवा बल्लेबाज जो इतना शानदार नहीं कर पाए हैं उनको लेकर कहा कि “उन्होनें दिखाया है कि वो काफी अच्छे हैं लेकिन क्या वो लोग लंबे समय तक अच्छा करते रहेंगे या वो कठिन रहेंगे खासतौर पर एशेज सीरीज में, हम दूसरे खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे। जो हमारे साथ आखिर के 12 से 18 महीनों से खेल रहे हैं लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों को उन्हें पीछे छोड़ना होगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी चेतावनी 5