ENG vs AUS- ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में दी शिकस्त 1

ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। कोरोना काल के बीच इंग्लैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेहमान टीम ने मात मिली थी। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को हरा दिया।

पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रन से जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment

ENG vs AUS- ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में दी शिकस्त 2

इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल स्टीवन स्मिथ के बगैर खेलने उतरी तो वहीं इंग्लिश टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैच में उतरी। लेकिन कंगारू टीम ने स्मिथ की कमी को नहीं खलने दिया। और वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 294 रनों का स्कोर

इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन ने इस मैच में टॉस जीतने के साथ फील्डिंग करने का फैसला किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वार्नर 6 रन बनाकर टीम के 13 के योग पर चलते बने। इसके कुछ देर बाद आरोन फिंच भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशाने और मार्कस स्टोइनिस ने संभालने की कोशिश की, लेकिन लाबुशाने के 23 निजी स्कोर पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को कुछ झटके लगे।

Advertisment
Advertisment

ENG vs AUS- ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में दी शिकस्त 3

मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम के 123 रन के स्कोर पर आधे बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन यहां से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने पारी को संभाल लिया।

खासकर ग्लेन मैक्सवेल ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 77 रन की पारी खेली। तो वहीं मिचेल मार्श ने 100 गेंद में 77 रनों का योगदान दिया। इनकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 रन बनाए।

सैम बिलिंग्स का शतक बेकार, इंग्लैंड की 19 रन से हार

ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उनके सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय 3 रन बनाकर टीम के 7 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद जो रूट भी नाकाम रहे और केवल 1 रन का योगदान दे सके। ऑस्ट्रेलिया ने एक के बाद एक इंग्लैंड के 57 रन तक 4 बड़े विकेट झटक लिए। यहां से इंग्लैंड की राह मुश्किल हो गई।

ENG vs AUS- ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में दी शिकस्त 4

57 पर 4 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स और जॉनी बेयरेस्टो ने संभाल लिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की। बिलिंग्स और बेयरेस्टो ने 113 रन की साझेदारी की। बेयरेस्टो को 84 रन के स्कोर पर एडम जाम्पा ने शिकार बनाया। इसके बाद सैम बिलिंग्स को कोई साझेदार नहीं मिला लेकिन उन्होंने एक सिरे से रन बनाने जारी रखे और अपना शतक पूरा किया।

बिलिंग्स की 14 चौके और 2 छक्के वाली 110 गेंद में 118 रन की पारी काम नहीं आयी और इंग्लैंड 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन कही बना सकी और 19 रन से मैच हार गई। जोश हेजलवुड ने 3 सफलता हासिल की तो जाम्पा को 4 सफलता मिली।