ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने किया सुनील गावस्कर का अपमान, नहीं दिया बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी सेरेमनी में हिस्सा लेने का न्योता 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम  2-1 से आगे है. इसलिए इन दोनों देशो के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी भारतीय टीम के पास ही रहेगी. इससे पहले भारत में हुई बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. अब आखिरी टेस्ट से पहले सुनील गवास्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाएं हैं.

सुनील गवास्कर को नहीं मिला ट्राफी देने का न्योता 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने किया सुनील गावस्कर का अपमान, नहीं दिया बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी सेरेमनी में हिस्सा लेने का न्योता 2

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर की मानें तो सीए ने उनसे मई में एक बार बात की थी. जब सीईओ जेम्स सदरलैंड ने उनसे उपस्थिति के बारे में चर्चा की थी. इसके बाद सदरलैंड ने 17 वर्ष के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया था. गावस्कर ने मिड-डे को बताया कि उसके बाद कोई बातचीत नहीं की गई, जबकि सीए के संचार प्रमुख टिम व्हीटटेकर ने कहा कि उन्होंने गावस्कर को दो मेल किए थे.

गावस्कर ने ‘मिड डे’ से कहा,

‘अगर सीरीज शुरू होने से पहले  निमंत्रण आया होता तो मैं विचार करता. क्योंकि मैं बॉर्डकास्टर्स को सूचित कर सकता था ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर लेते.’ 

मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर अग्रसर है 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने किया सुनील गावस्कर का अपमान, नहीं दिया बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी सेरेमनी में हिस्सा लेने का न्योता 3

मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.इस जीत के साथ टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगी. दरअसल, भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है और अगर सिडनी में सीरीज बराबर भी हो जाती है तो ट्रॉफी टीम इंडिया के पास बरकरार रहेगी.

Advertisment
Advertisment

सिडनी में मैच के बाद कोहली को एलन बॉर्डर अकेले ट्रॉफी देंगे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने किया सुनील गावस्कर का अपमान, नहीं दिया बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी सेरेमनी में हिस्सा लेने का न्योता 4

गौरतलब है कि, सीरीज ड्रॉ होने पर ट्रॉफी पूर्व विजेता के पास रहती है. दोनों टीमों के बीच 2017 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी.पहले भी सीए ने एक बार गावस्कर को ट्रॉफी सेरेमनी के लिए नहीं बुलाया था. सिडनी में मैच के बाद कोहली को एलन बॉर्डर अकेले ट्रॉफी देंगे.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।