IPL के बूरे सपनें से उबरते हुए डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई धमाकेदार जीत, कप्तान फिंच भी चमके 1

T20 world cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup 2021) में गुरूवार को सुपर-12 के ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का मुकाबला श्रीलंका (Shrilanka) से हुआ. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई ने श्रीलंका को एक तरफा तरीके से करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया.

फॉर्म में लौटे डेविड वार्नर

IPL के बूरे सपनें से उबरते हुए डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई धमाकेदार जीत, कप्तान फिंच भी चमके 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की जीत में सलामी बल्लेबाजो का योगदान अहम रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच ने आउट होने से पहले 23 बॉल पर 37 रन बनाए. इस दौरान कप्तान ने 5 चौके और 2 छक्के उड़ाये. वहीं, दूसरे ओपनर डेविड वॉर्नर ने महज 42 बॉल पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाया इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके निकले.

वहीं, स्टीव स्मिथ 26 गेंद पर 1 चौके की मदद से नाबाद 28 की पारी खेली. जबकि फिनिशर की भूमिका निभा रहे मार्कस स्टॉयनिस ने महज 7 गेंद पर ताबड़तोड़ 16 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया. श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि दासुन शनका ने 1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

डेविड वार्नर-फिंच की तेज शुरूआत

IPL के बूरे सपनें से उबरते हुए डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई धमाकेदार जीत, कप्तान फिंच भी चमके 3

Advertisment
Advertisment

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां श्रीलंका ने 154 रन बनाए. 155 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई. टीम ने पावर प्ले में ताबड़तोड़ बिना किसी नुकसान के 63 रन का स्कोर किया.

दोनो ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी को हसरंगा ने तोड़ा जब कप्तान फिंच को 37 रन पर आउट किया. वहीं, फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल अच्छी पारी खेलने में इस बार कामयाब नहीं हो सके और हसरंगा की गेंद पर 5 रन बना कर कैच आउट हो कर पवेलियन लौट गए.

अच्छी शुरूआत के बाद बिखरी श्रीलंका

IPL के बूरे सपनें से उबरते हुए डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई धमाकेदार जीत, कप्तान फिंच भी चमके 4

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते उतरी श्रीलंका का पहला विकेट महज 15 रन के स्कोर पर पथुम निसंका का गिरा जिन्होंने 7 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई. अच्छे फॉर्म में चल रहे विकेट चरिथ असलंका 35 रन बनाकर जंपा की गेंद पर कैच आउट होकर दूसरे विकेट के रुप में वापस पवेलियन लौटे.

वहीं, अविष्का फनरंडो को 4 रन जंपा ने ही आउट किया. कुसल परेरा 35 रन के स्कोर पर स्टार्क के हाथों बोल्ड हो गए. टीम को पांचवा झटका हसरंगा के रुप में लगा, कप्तान दसुन शनाका 12 रन बनाकर कमिंस का शिकाार बने. वहीं, भानुका राजपक्षे 33 रन जबकि चमिका करुणारत्ने 9 रन बनाकर नाबाद रहे. आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क, कमिंस व जंपा ने दो-दो विकेट झटके.