वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: पॉइंट टेबल में कम अंक होने के बावजूद भारत से ऊपर है आस्ट्रेलिया, जाने वजह 1

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ अब रोमांचक हो गई है। इस दौड़ में फिलहाल भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। फिलहाल अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबले पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया (322 अंक) पहले स्थान पर, भारत (390 अंक) दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड (360 अंक) तीसरे स्थान पर कबीज है।

ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट टेबल में नंबर वन

टेस्ट चैम्पियनशिप

Advertisment
Advertisment

पॉइंट टेबल देखकर सबसे बड़ा सवाल यह है की भारत से कम अंक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम पहले स्थान पर क्यों है। दरअसल कोविड-19 की वजह से काफी टीम के टेस्ट सीरीज रद्द हो गई। ऐसे में अब नए सिस्टम में टीमों की रैंकिंग उनके पॉइंट्स के आधार पर नहीं, बल्कि पॉइंट्स के पर्सेंटेज के आधार पर की जा रही है।

अगर पर्सेंटेज पॉइंट की बात करें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 76.6 अंक, भारत के 72.2 अंक, और न्यूजीलैंड के 66.7 अंक है। अब यह भी सवाल है की आईसीसी का पर्सेंटेज पॉइंट देने का मापदंड क्या है।

इस तरह काम कर रहा है पर्सेंटेज फार्मूला

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: पॉइंट टेबल में कम अंक होने के बावजूद भारत से ऊपर है आस्ट्रेलिया, जाने वजह 2

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अगर कोई टीम सभी 6 सीरीज खेलती है तो पॉइंट टेबल में वह अधिकतम 720 (120×6) पॉइंट्स जुटा सकती है। इस तरह से अगर 6 सीरीज में टीम के कुल 480 पॉइंट्स होते हैं, तो टीम पर्सेंटेज पॉइंट 66.67% होगा।

Advertisment
Advertisment

इसी तरह भारतीय टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर है। जबकि आस्ट्रेलिया सबसे पहले स्थान पर काबिज है। वहीं न्यूजीलैंड भी इसी आधार पर तीसरे स्थान पर काबिज है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम आगामी मैचों में जीत हासिल करती है तो वह इस रेस में बने रहेंगे।

कैसे बांटे जा रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: पॉइंट टेबल में कम अंक होने के बावजूद भारत से ऊपर है आस्ट्रेलिया, जाने वजह 3

आईसीसी के नियमों के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में एक सीरीज में 120 अंक मिलते है। चाहे दो मैच हों, चाहे पांच, सीरीज के लिए कुल 120 पॉइंट्स होते हैं। इस तरह से अगर कोई टीम छह सीरीज खेलेगी तो उनके अधिकतम 720 पॉइंट्स होंगे।

यानी, अगर किसी दो टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज है तो जीतने वाली टीम को 60 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं, अगर 5 मैचों की सीरीज हो तो एक मैच जीतने पर 24 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को बराबर पॉइंट्स मिलते हैं।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.