कोरोना काल के बीच आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और टीम के प्रशंसकों को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का इंतजार खत्म होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां आज यानी शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। इस वनडे सीरीज के पहले मैच को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे मैच
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रही हैं। जो आज सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरी है।
विराट कोहली की अगुवायी में खेलने उतरने वाली भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना काल के बीच में कई महीनों के बाद वापसी करने जा रही है, जो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी कर चुकी है, जो अंतिम बार आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें यहां पर पहले मैच में विजय पताका लहराकर सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
पिच पर दिख रहे हैं रन ही रन, मौसम है पूरी तरह से साफ
इस मैच की पिच कंडिशन और मौसम की बात करें तो पिच पर काफी रन होने की उम्मीद है। ये पिच रनों से भरी है जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 के पार जाने की संभावना है, तो इसे हासिल भी किया जा सकता है। पिच पर आखिरी 6 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसतन स्कोर 312 रन रहा है।
मौसम पूरी तरह से साफ है, जहां धूप खिली नजर आ रही है। ऐसे में किसी व्यवधान की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। यहां पर एक बेहतरीन मुकाबले की पूरी उम्मीद की जा रही है। जिसमें किसी एक टीम को फेवरेट मानना भी काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
दोनों ही टीमों की पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच(कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
भारत- विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल