तय हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला दौरा, ये टीम जाएगी कंगारुओं को उन्ही की जमीन पर चुनौती देने 1

अगर किसी क्रिकेट जानकर से किसी एक मजबूत टीम की तुलना किसी एक कमजोर टीम से करने को कहा जाये तो हर कोई क्रिकेट जानकर सिर्फ ऑस्टेलिया और बांग्लादेश की टीम का उदाहरण देता है और इन दोनों ही टीमो की तुलना करवाता है. जो सही भी है क्योंकि ऑस्टेलिया पिछले कई सालो से दुनिया की मजबूत टीम रही है. वही बांग्लादेश के पिछले दो तीन सालो के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाये तो वह ही क्रिकेट की इतिहास की कमजोर टीम रही है. मगर इन दोनों ही देशो के बीच अब तक बहुत कम क्रिकेट खेली गई है. मगर अब जो क्रिकेट प्रेमी इन दोनों टीमो को मैदान में आमने सामने देखना चाहते है तो उनके लिए एक अच्छी खबर आ चुकी है. क्योंकि क्रिकेट ऑस्टेलिया ने बताया है, कि इस साल के अंत में ऑस्टेलिया दो टेस्ट मैच खेलने बांग्लादेश जाएगी.शर्मनाक आईपीएल सत्र के बीच आई विराट कोहली के लिए बुरी खबर, इस मामले ने सुरेश रैना से पिछड़े टीम इंडिया के कप्तान

क्रिकेट ऑस्टेलिया ने खुद की पुष्टि

Advertisment
Advertisment

“हमने इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा देखा था बांग्लादेश ने इंग्लैंड को काफी कड़ी सुरक्षा प्रदान की और इससे ही हमने खुश होकर ये फैसला किया है कि हम भी अब अपनी ऑस्टेलिया टीम को नवम्बर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश भेजेंगे”

2015 में कर दिया था दौरे को रद्द 

ऑस्टेलिया की टीम को वर्ष 2015 में ही बांग्लादेश का दौरा करना था. जहा उसे दो टेस्ट मैच व तीन वनडे मैच खेलने थे. मगर सुरक्षा कारणों से ऑस्टेलिया ने अपना 2015 का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया था.

2016 अंडर19 विश्वकप में भी नहीं भेजी अपनी टीम 

Advertisment
Advertisment

2016 का अंडर19 विश्वकप बांग्लादेश में ही खेला गया था. मगर क्रिकेट ऑस्टेलिया ने इसमें ऑस्टेलिया टीम को नहीं भेजा था. जिसके बाद आयरलैंड की टीम को ऑस्टेलिया की जगह 2016 का अंडर19 विश्वकप में शामिल किया गया था. जिसकी विजेता वेस्टइंडीज टीम रही थी तथा उपविजेता भारतीय टीम रही थी.हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे गौतम गंभीर

आज तक मात्र एक ही मैच जीत पाई है बांग्लादेश 

बांग्लादेश और ऑस्टेलिया के बीच आज तक 4 टेस्ट मैच हो चुके है जिनमे चारो ही टेस्ट मैच ऑस्टेलिया ने जीते है वही दोनों टीमो के बीच 19 वनडे मैच भी खेले गए है जिनमे ऑस्ट्रेलिया ने 18 व बांग्लादेश ने 1 मैच जीता है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul