ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर टेस्ट स्किपर स्टीवेंन स्मिथ शुक्रवार को होबार्ट में होने वाले वनडे इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तानी कर सकते है । रविवार को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के विरुध 4 विकेट की जीत में ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा धीमें ओवर रेट की वजह से जॉर्ज बैली ने अपने संभव सस्पेंशन की पुष्टि की है ।

पिछले एक साल के दौरान यह वनडे स्किपर जॉर्ज बैली की अगुवाई मे यह दूसरा धीमा ओवर रेट है।

Advertisment
Advertisment

नवम्बर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) द्वार जरी वक्तव्य के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के स्किपर एबी डिविलियर्स और बैली ने घायल मिचेल क्लार्क की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी उठाई थी ।

14 नवम्बर, 2014 को पर्थ में इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) ने दंड लगाने की घोषणा की थी, जब एबी डिविलियर्स और बैली का ओवर रेट पहले वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रिका में धीमा रहा था । इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) ने अपने वक्तब्य में कहा था की अगर अगले एक साल एबी डिविलियर्स और बैली का ओवर रेट वनडे इंटरनेशनल में धीमा रहा तो आईसीसी द्वारा खिलाडियों की आचार संघिता की ओर से उन्हें एक मच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा ।

स्किपर जॉर्ज बैले की अगुवाई में एमसीजी पर खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच मे भारत के विरुध ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर की गेंदबाज़ी करने में 26 मिनट का अतिरिक्त समय लगा दिया था । अगर बैली को निलंबित कर दिय गया, तो संभवतः स्टीवन स्मिथ कप्तानी करेंगे ।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...