ऑस्ट्रेलिया की जीत से WTC Points Table में हुआ बड़ा उलटफेर

ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही घर में मेहमान टीम वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर WTC Points Table में बड़ा उलटफेर कर दिया है. कंगारू टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही थी. पहले टेस्ट में जहाँ वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रलिया ने 164 रनों से हराया तो वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने कैरिबियाई टीम को 419 रनों से बड़ी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की जीत से WTC Points Table में हुआ बड़ा उलटफेर

वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 75 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, हार के बाद वेस्टइंडीज 40.91 अंकों के साथ नीचे खिसकर सातवें पायदान पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया के बाद 60 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है जबकि तीसरे पायदान पर 53.33 अंकों के साथ श्रीलंकाई टीम मौजूद है. वहीं, अगर भारतीय टीम की बात करें तो 52.08 अंकों के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है.

ये दो टीमें फ़ाइनल के लिए कर रही क्वालीफाई

वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) के फ़ाइनल मुकाबले की बात करें तो अभी दो टीमें फ़ाइनल खेलने की प्रबल दावेदार हैं. इसमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है जबकि दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पॉइंट्स टेबल के नियमों के मुताबिक टॉप-2 टीमों को टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) का फ़ाइनल खेलने का मौका मिलता है.

यहाँ देखें WTC Points Table

यहाँ देखें WTC Points Table      

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer