डेविड वार्नर ने लगाया भारत पर गंभीर आरोप, साथ ही अश्विन को दी राँची टेस्ट में तैयार रहने की चेतावनी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बैंगलुरू टेस्ट मैच में हुए गहमागहमी को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अब भूलना चाहेंगे और रांची टेस्ट में अगल शुरूआत करना चाहेंगे। लेकिन क्या ये इतना आसान होगा जितना माना जा रहा है। नहीं ना…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के रिश्तो में कई बार कड़वाहट आई है। कई बार दोनों ही खेमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान में जबरदस्त तनातनी हुई है। लेकिन आईपीएल ने इन खिलाड़ियोे के बीच दूरी की खाई को कम किया है। फिर भी युवा खिलाड़ियों का गर्म खून कहीं ना कहीं नजर आ ही जाता है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भी अपने शुरूआती दौर में अपना आपा कई बार खो चुके है। लेकिन धीरे-धीरे उन्होनें अपने जोशिले व्यवहार कर नियंत्रण किया और ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान बने।बैंगलुरू टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऐसे बिताया पूरा दिन

Advertisment
Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच में हुए गहमागहमी पर वार्नर ने कहा कि कभी-कभी क्रिकेट के मैदान में ये चलता रहता है। लेकिन ये बहुत ही पीड़ादायक होता है।

साथ ही वार्नर ने भारत के स्पिनर आर. अश्विन का 12 टेस्ट मैच में 9 बार शिकार बनने पर कहा कि, “ऐसा नहीं है कि किसी भी गेंदबाज की काट नहीं ढूंढ़ी जा सकती। भले ही मैं अश्विन की गेंदो के सामने संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन जिस तरीके से स्टुअर्ट ब्रॉड और डेल स्टेन की गेंदों पर में लगातार असफल होता था। इनकी काट तो ढूंढ निकाली तो अश्विन के खिलाफ कमजोरी को दूर कर सकता हूं।” भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क के बाहर हो जाने के बाद कुछ इस प्रकार ली सर रोहित शर्मा ने उनके ऊपर चुटकी

“जब मैं बल्लेबजी कर रहा था तो न जाने भारतीय खिलाड़ी मेरा ध्यान भटकाने के लिए क्या बाते कर रहे थे, लेकिन इन सब बातों से कुछ नहीं होता है। वो जब बाहर आ गये तो कह रहे थे कि हमने मैच में स्लेजिंग नहीं की है तो क्या इसे मैं मजाक समझूं । जहां तक मेरा मानना है हम अब ऐसा करने से बचेंगे जिससे की हमें नुकसान होगा और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भी हमें कोहली की आलोचना करने से सावधान किया है।”