न्यूजीलैंड को पहले वनडे में धूल चटाते ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 1

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. टीम ने लगातार 22 वनडे मैच जीतने का कारनामा किया है. अभी तक कोई भी महिला और पुरूष टीम ने लगातार इतने वनडे मुकाबले नहीं जीते हैं.

न्यूजीलैंड टूर पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने किया कमाल

न्यूजीलैंड को पहले वनडे में धूल चटाते ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 2

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इन दिनों न्यूजीलैंड टूर पर है, जहां उसने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कंगारू महिला टीम ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए लगातार 22 वनडे जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिला टीम के अलावा अभी तक पुरूष टीम ने भी लगातार इतने वनडे मुकाबले नहीं जीते हैं.

महिला टीम ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड को पहले वनडे में धूल चटाते ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 3

अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पूर्व कंगारू दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है.

गौरतलब है कि महिला टीम के लगातार 22 वनडे जीतने से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पुरूष टीम के नाम था.ऑस्ट्रेलिया की पुरूष टीम ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में साल 2003 में लगातार 21 वनडे मुकाबले जीते थे.

मार्च 2018 से नहीं हारा है कोई भी मुकाबला

न्यूजीलैंड को पहले वनडे में धूल चटाते ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 4

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 12 मार्च 2018 के बाद से अभी तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं हारा है. हाल ही के वर्षों में इस टीम का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. टीम की अगर मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में स्थित की बात करें तो वनडे और टी-20 दोनों में ही टीम नंबर वन की पोजीशन पर कायम है.

आपको बता दें कि पूरूष टीम के साथ-साथ महिला कंगारू टीम का भी विश्व क्रिकेट में हमेशा दबदबा रहा है. टीम की ताजा आईसीसी रैंकिंग इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. टीम ने अभी तक सात बार विश्वकप और पांच बार टी-20 विश्वकप का खिताब जीता है.

फिल्हाल टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर श्रृंखला में 1.0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यही लग रहा है कि वो न्यूजीलैंड को सीरीज़ में हरा देगी.