एशेज सीरीज 2019: एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन्हें मिली कप्तानी 1

आगामी एशेज टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का चयन कर दिया है. सबसे खास बात तो यह है, कि ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ताओं ने एशेज के लिए डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट के नाम का चयन भी किया. गौरतलब है, कि इन तीनों खिलाड़ियों पर पिछले साल बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था और एक साल तक तीनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर भी रहे थे.

बैन के साथ शानदार वापसी करने वाले डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट के साथ साथ तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड की भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी देखने को मिली है.

Advertisment
Advertisment

पांच तेज गेंदबाजों को मिली टीम में जगह

एशेज सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एशेज सीरीज के लिए पांच फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. पांच मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ साथ मिचेल मार्श भी टीम के साथ ऑल राउंडर के रूप में चुने गये है. मिचेल मार्श को पिछले साल तीनों फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उन्हें अप्रैल में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं मिला. मार्श के लिए यह वाकई में एक बड़ी वापसी रही. टीम के चयन के बाद मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने अपने बयान में कहा,

”हमने 17 खिलाड़ियों के नाम का चयन किया है. इन सभी खिलाड़ियों से टीम को एक बढ़िया संतुलन मिलेगा. हमारी टीम को छह हफ्तों के अंदर पांच बड़े टेस्ट मैच खेलने है और हम काफी महत्वपूर्ण भी है. हमें विश्वास है कि टीम के बल्लेबाज उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने में सफल होगे और नाथन लायन भी इस  परिस्थिति में बेस्ट स्पिन गेंदबाज साबित होंगे.”

1 अगस्त से शुरू होगा घमासान

एशेज सीरीज

एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होने वाली है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. अभी तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 70 बार एशेज सीरीज खेली गयी है और इस दौरान 33 बार ऑस्ट्रेलिया ने, जबकि 32 बार इंग्लैंड ने खिताब पर कब्ज़ा किया है. पांच बार यह श्रृंखला ड्रा रही है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम

एशेज सीरीज

टिम पेन (कप्तान), कैमरुन बैनक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मर्नुस लबुशाने, मिचेल नीसर, मिचेल मार्श, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, पीटर सीडल, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.