एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का फिर से ऐलान, टिम पेन की जगह लेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज 1

क्रिकेट जगत की सबसे प्रतिष्ठित द्विपक्षीय सीरीज एशेज सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज का आगाज होने जा रहा है। अपने घर में होने वाली इस एशेज की जंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम का फिर से फाइनल चयन कर लिया गया है।

एशेज सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम का चयन

एशेज सीरीज के लिए पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में 15 सदस्य चुने गए हैं। जिसमें कमान टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में रहेगी, तो वहीं टीम के उपकप्तान स्टीवन स्मिथ को बनाया गया है, दोनों ही खिलाड़ियों को ये जिम्मेदारी पिछले ही दिनों सौंपी गई है।

Advertisment
Advertisment

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का फिर से ऐलान, टिम पेन की जगह लेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज 2

पिछले ही दिनों टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं है। केवल एक उस टीम में से एक बदलाव देखा गया है, जहां टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन के गलत कारणों से विवादों में आने के बाद कप्तानी से इस्तीफा देकर टीम से अलग होने पर विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी को चुना गया है।

टिम पेन की जगह पर एलेक्स कैरी को जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद ही क्रिकेट से अनिश्चितकालिन ब्रेक लेने का फैसला किया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के लिए फिर से एक नया विकेटकीपर चुनना था।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में टिम पेन के टीम से बाहर होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को जगह दी है। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट में 80 मैच खेल चुके हैं, जो अब टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नजर आएंगे। 30 साल के एलेक्स कैरी ब्रिस्बेन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करने के करीब हैं।

एलेक्स कैरी के आने से मिलेगी मजबूती- जॉर्ज बैली

ऑस्ट्रेलिया टीम के सेलेक्शन कमेटी के चीफ जॉर्ज बैली ने एलेक्स कैरी को टीम में शामिल करने को टीम के लिए मजबूती बताया। जॉर्ज बैली ने इसे लेकर कहा कि “एलेक्स कैरी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं खासकर वनडे टीम के। वो शानदार क्रिकेटर हैं और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी।”

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का फिर से ऐलान, टिम पेन की जगह लेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज 3

इस तरह से है ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

पैट कमिंस(कप्तान), स्टीवन स्मिथ(उपकप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसार, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्वेप्सन, क्रिस ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन लियोन, डेविड वॉर्नर