पाकिस्तान के दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, ये बड़े नाम रहेंगे सीरीज से दूर 1

पाकिस्तान के दौरे पर पिछले कई सालों से विश्व क्रिकेट की बाकी टीमें नहीं जा रही हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे पाकिस्तान के दौरे को लेकर टीमें अपना रूझान दिखा रही हैं, जिसमें अब 24 साल के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इसी महीनें पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है।

पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया व्हाइट बॉल टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पाकिस्तान की सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए जा रही है। पाकिस्तान के दौरे के लिए  ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर की टीम का ऐलान भी कर लिया गया है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, ये बड़े नाम रहेंगे सीरीज से दूर 2

मंगलवार की सुबह को पाकिस्तान सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवर की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई बड़े खिलााड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया है।

सीमित ओवर की टीम में पेस तिकड़ी और वार्नर-मैक्सवेल को आराम

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल कई खिलाड़ी सीमित ओवर की सीरीज में नहीं खेलेंगे। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है, साथ ही डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल भी नहीं खेलेंगे।

पाकिस्तान के दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, ये बड़े नाम रहेंगे सीरीज से दूर 3

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, 29 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी, जो 2 अप्रेल तक खेली जाएगी। इसके बाद 5 अप्रेल को दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। ये सभी मैच रावलपिंडी में होंगे।

टेस्ट सीरीज में होंगे पेस तिकड़ी और वार्नर

दोनों ही टीमों के बीच इससे पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का ऐलान पहले ही हो चुका है। 4 मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस के साथ ही डेविड वार्नर भी खेलेंगे। लेकिन वो टेस्ट सीरीज खेलने के बाद लौट जाएंगे।

पाकिस्तान के दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, ये बड़े नाम रहेंगे सीरीज से दूर 4

वहीं ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने इस सीमित ओवर की सीरीज से अपना नाम नहीं चुनने को कहा था, क्योंकि 26 मार्च को ग्लेन मैक्सवेल शादी करने जा रहे हैं। इसी कारण आईपीएल में भी वो कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।

इस तरह से है ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, जेसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा