INDvsAUS: भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं है आसान, ऐसे जमकर पसीना बहा रहे कंगारू 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुँच चुकी है. भारतीय टीम कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के सरजमीं पर मात देकर आई है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज में कई बदलाव किये हैं.

उन्होंने पैट कमिंस को अपना उपकप्तान बनाया है. जबसे वो भारत के खिलाफ सीरीज में भाग लेने यहाँ आए हैं. वो जमकर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया कप्तान भारतीय टीम को कड़ा मुकाबला देने को तैयार 

INDvsAUS: भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं है आसान, ऐसे जमकर पसीना बहा रहे कंगारू 2

फिंच ने यहाँ लोकल पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि वे अपनी परिस्थितियों में एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पक्ष हैं. तो आपको उनसे बेहतर करने के लिए जमकर अभ्यास करना पड़ेगा. जिसकी वजह से हमारे अंदर आत्मविश्वास आएगा और हम उनसे मुकाबला कर सकेंगे”

ऑस्ट्रेलिया की टीम हैदरबाद में जमकर बहा रही पसीना 

INDvsAUS: भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं है आसान, ऐसे जमकर पसीना बहा रहे कंगारू 3

भारतीय टीम इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम में से एक मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय थोड़ी कमजोर हो गई है. उनके दो प्रमुख खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान और उपकप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को बॉल टेम्परिंग की वजह से एक साल का बैन लगा दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे अभ्यास करते नजर आ रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई 

ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है. जबकि भारतीय टीम की विश्व कप से पहले ये आखिरी सीरीज है. इसके बाद भारतीय टीम आईपीएल खेलेगी. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को विश्व कप तक टीम से जुड़ने की उम्मीद हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.