अंजिक्य रहाने और भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए चौथा टेस्ट ड्रा कराने में सफल रहे, लेकिन मेजबानो ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये 349 रनों का पीछा करते हुए,भारत ने पिछले पारी में शतक लगाने वाले राहुल का विकेट सस्ते में गवा दिया, उसके बाद रोहित शर्मा और मुरली विजय ने धैर्य के साथ खेलते हुए 56 रनों मकी साझेदारी निभाई, रोहित ने एक गलत शॉट पर वाटसन की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा के पवेलियन चलते बने. उसके बाद विजय ने कोहली के साथ मिल कर इस सीरीज का अपना चौथा अर्धशतक लगाते हुए, 74 रनों का योगदान दिया.

Advertisment
Advertisment

178 रनों पर 2 विकेट गवां कर एक मजबूत स्थिति में दिखने वाली भारतीय टीम एक बार फिर लडखडाई और सिर्फ 39 रनों के अंतर में विजय, कोहली, रैना और अश्विन का विकेट गवां कर एक बार फिर हार की कगार पर दिखी, लेकिन अंजिक्य रहाने और भुवनेश्वर ने अभी हार नहीं माना था और दोनों बल्लेबाजो ने अंतिम 12 ओवर खेल कर भारत को हार से बचाते हुए, मैच को ड्रा की तरफ खीचा.

पहली पारी में 97 रनों की बढ़त हासिल कर के ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेजी से खेलना शुरू किया, और जो बर्न्स, स्मिथ और रोजर की मदद से आसानी से सिर्फ 40 ओवर में 6 विकेट पर 251 रन बना कर चौथे दिन की रात में 348 रनों की बढ़त के साथ पारी की घोषणा करते हुए, 5 वें दिन भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

पहले दिन टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान स्मिथ के शतक की मदद से 7 विकेट पर 572 रन बना कर पारी की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज के.एल राहुल और कप्तान कोहली की शतक और अश्विन की अर्धशतक की मदद से 162 ओवर में 475 रन बनाने में सफल रही थी.

स्कोरकार्ड

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियापहलीपारी: 572/7d (स्मिथ 117, वार्नर 101, शमी 5-112)

भारतपहलीपारी: 475 (कोहली 147, के.एलराहुल 110, स्टार्क 3-106)

ऑस्ट्रेलियादूसरीपारी: 251/6 (स्मिथ 71, बर्न्स 66)

भारतदूसरीपारी(लक्ष्य: 349 रन): 252/7 (विजय 80, स्टार्क 2-36, हेजलवुड 2-31)

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...