अजब संयोगः 11/11/11 का वह दिन जब 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 111 रन 1

क्रिकेट रोमांस और रिकॉर्ड से भरा ऐसा खेल है जहां कुछ न कुछ नया होता रहता है। रिकॉर्ड के इतिहास में इतने रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिनके बारे में बता पाना काफी मुश्किल है। लेकिन इनमें से चुनिंदा को कुछ ऐसे रिकॉर्ड और संयोग हैं जो बार-बार लोगों के जुबां पर आ जाते हैं।

आज हम क्रिकेट से जुड़े एक ऐसे संयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में यकीनन आपको पता नहीं होगा। आइए जानें क्रिकेट के सबसे उम्दा संयोग के बारे में…

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया- द.अफ्रीका के बीच चल रहा था मैच

अजब संयोगः 11/11/11 का वह दिन जब 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 111 रन 2

जिस उम्दा संयोग के बारे में बात कर रहे हैं वो संयोग ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान का है। ऐसा  संयोग क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ। समय,तारीख और रन से लेकर सब कुछ एक।

साल 2011 में खेला गया मुकाबला

Advertisment
Advertisment

अजब संयोगः 11/11/11 का वह दिन जब 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 111 रन 3

साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच केपटाउन में 11 नवंबर को एक अहम मुकाबला खेला गया था। कुल मिलाकर यह मुकाबला 11/11/2011 को खेला गया था। यह सीरीज का पहला टेस्ट मैच था,जो 9 नंवर को शुरू हुआ था और 11 नवंबर को खत्म हो गया।

जीत के लिए 111 रनों की दरकार

अजब संयोगः 11/11/11 का वह दिन जब 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 111 रन 4

इस मैच में द.अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की जरूरत थी। इस मैच में अफ्रीका ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। जिस समय अफ्रीका को 111रनों की जरूरत जीत के लिए चाहिए थी उस समय घड़ी में टाइम था 11ः11 मिनट। यानि की तारीख,समय और रन से लेकर सब एक थे। यह क्रिकेट इतिहास में घटे सबसे अजब संयोग में से एक है।

दिलचस्प थी मैच की दोनों पारियां

अजब संयोगः 11/11/11 का वह दिन जब 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 111 रन 5

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। वहीं द.अफ्रीका पहली पारी में 96 रन पर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 47 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में अफ्रीका को जीत के लिए 236 रनों की जरूरत थी। दूसरी पारी में हाशिम अमला ने 112 रन और ग्रीम स्मिथ ने 101 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इसी के साथ अफ्रीका ने यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में वॉर्रनन फिलेंडर ने 7 ओवर में 15 रन देते हुए पांच विकेट झटके थे। वहीं पहली पारी में 21 ओवर में 63 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। फलेंडर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।