मैच के शुरुआत से ही कुछ अविश्वसनीय शॉट खेलते हुए ऑस्ट्रलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दर्शको का पूरा ध्यान अपनी ओर केन्द्रित करते हुए अपने टेस्ट कैरिएर का10वा शतक लगाया उन्होंने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की मदद सेऑस्ट्रेलिया को एक अच्छी शुरुआत देते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम को356-6 (तकनीकी रूप से सात विकेट,अंत में माइकल क्लार्क का आउट होना संदिग्ध है) । दिन के अंत में भारत ने अच्छी वापसी की और 4 विकेट लेकर दुसरे दिन के मैच पर अपनी पकड़ बना ली है वार्नर को कर्ण शर्मा ने बाउंड्री के पास इशांत शर्मा के हाथो कैच आउट कराया वार्नर ने इस गेद को मिड विकेट के उपर से सीमा रेखा के बाहर के लिए खेला लेकिन कर्ण ने इशांत शर्मा के हाथो उन्हें आउट करा कर भारत के लिए परेशानी का कारण बने हुए वार्नर को पवेलियन की राह दिखाई वार्नर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी में 163 गेदों पर 19 बाउंड्री की सहायता से 145 रन बनाया।उसके बाद आये हुए मिशेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई और भारतीय गेदबाजो को नई गेद से परेशान  करते हुए स्मिथ ने अपना 9वाँ अर्धशतक पूरा किया उसके बाद वरुण आरोन ने  मिशेल को 41 के निजी स्कोर पर स्लिप में खड़े कोहली के हाथो आउट कराया।उसके बाद नाईट वाचमैन के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रैड हैडिन और नाथन ल्योन को भेजा लेकिन शामी ने अपने अंतिम दो ओवेरो में दोनों को आउट कर भारत की दुसरे दिन होने वाले मैच में वापसी करायी।     

 स्कोर कार्ड;

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया बैटिंग (पहली पारी): 

बल्लेबाज

डिसमिसल

रन

Advertisment
Advertisment

गेद

4’s

6’s

क्रिस रोजर

c धवन b इशांत

9

22

1

0

डेविड वार्नर

c इशांत b कर्ण

145

163

19

0

शेन वाटसन

c धवन b आरोन

14

33

3

0

माइकल क्लार्क

रिटायर्ड आउट

30

94

9

0

स्टीव स्मिथ

नॉट आउट

 72

 130

मिशेल मार्श

 c कोहलीbआरोन

 41

87

नाथन ल्योन

bशामी

 3

14 

ब्रैड हैडिन

c साहा b शामी

 0

 5

 0

अतिरिक्त :

4 lb, 4 w, 2 nb

10

 

 

 

टोटल :

89.2ओवर

354-6

 

 

 

       भारत गेदबाजी (पहली पारी): 

गेदबाज

ओवर

मेडेन्स

रन

विकेट

औसत

मोहम्मद शामी

17.2

1

83

2

 4.78

वरुण आरोन

17

1

95

2

5.58 

इशांत शर्मा

20

4

56

1

2.40

कर्ण शर्मा

23

1

89

1

3.86

मुरली विजय

12 

27 

2.25 

     

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...