स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति के बाद भी ये भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे को मानता है चुनौतीपूर्ण 1
photo by : getty images

भारतीय टीम को विराट कोहली की अगुवायी में अब अगला रूख ऑस्ट्रेलिया का करना है जो भारतीय टीम के लिए अब तक बहुत ही मुश्किल भरा रहा है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली जीत की उम्मीदें लगाई जा रही है। क्योंकि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं खेल रहे हैं।

स्मिथ-वार्नर के बिना भारतीय टीम की राह को माना जा रहा है आसान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर इस मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी रीढ़ थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग कांड के कारण 12 महीनों का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत-श्रीलंका

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं खेलने के कारण एक आसान अनुमान लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ कमजोर है ऐसे में भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीत की संभावनाएं प्रबल हो जाती है।

भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया दौरे को इन दोनों बल्लेबाजों के बिना भी नहीं मानते आसान

वैसे हर कोई यही मान रहा है कि भारत को स्मिथ-वार्नर के नहीं खेलने का फायदा जरूर मिलेगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। भुवी का साफ मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी चुनौतीपूर्ण होगा।

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति के बाद भी ये भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे को मानता है चुनौतीपूर्ण 2

Advertisment
Advertisment

भुवनेश्वर कुमार ने कहा ”

ये (ऑस्ट्रेलिया दौरा) बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा, दौरा आसान नहीं रहेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया एक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि जब आप अपने घर से बाहर खेलते हैं तो आपको परिस्थितियों के साथ अनुकूल होने की जरूरत है। ये गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा क्योंकि इन दिनों वहां गेंदबाजों के लिए कोई मूवमेंट नहीं मिलेगा।”

स्मिथ-वार्नर के बिना भी ऑस्ट्रेलिया दौरा रहेगा चुनौतीपूर्ण

वहीं स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के नहीं खेलने को लेकर जब पूछा तो भुवी ने कहा कि

मैं ये नहीं कह सकता कि हम उन्हें पराजित करेंगे। उनके पास दो बल्लेबाज(स्मिथ और वार्नर) नहीं होंगे। जिन्होंने कुछ सालों में अच्छा किया है। लेकिन उनके स्थान पर जो बल्लेबाज शामिल हो वो ऐसा नहीं है कि वो अच्छे नहीं है। ये उनकी घरेलू परिस्थितियां है। हमारे लिए, अगर दो(स्मिथ-वार्नर) वहां थे तो एक चुनौती होती, अब वो नहीं है फिर भी चुनौती तो होगी।”

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।