ENGvsAUS: तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान 1

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज मंगलवार को संपन्न हो गई है। इस तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कोरोना काल के लंबे अंतराल के बीच अपनी पहली इंटरनेशनल जीत का स्वाद चखा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम टी20 किया अपने नाम

तीसरे टी20 मैच के खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। मेजबान इंग्लैंड ने इस टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन उनका क्लीन स्वीप का सपना पूरा नहीं हो सका।

Advertisment
Advertisment

ENGvsAUS: तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान 2

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही तरफ से बदलाव देखे गए। इंग्लैंड ने कुछ ज्यादा ही बदलाव कर दिए थे जिसमें कप्तान इयोन मोर्गन की जगह मोइन अली ने कप्तानी की, लेकिन ये दांव काम नहीं आया।

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बनाए 145 रन

तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले दोनों ही मैच इंग्लैंड के जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की नजरें क्लीन स्वीप से बचने पर थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस बार जोस बटलर टीम में ना होने से जॉनी बेयरेस्टो की जगह पर टॉम बंटन को सलामी में मौका मिला। बंटन यहां भी नाकाम रहे और केवल 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद फॉर्म में चल रहे मलान ने बेयरेस्टो का साथ दिया।

ENGvsAUS: तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान 3

Advertisment
Advertisment

मलान और बेयरेस्टो की जोड़ी ने टीम को 50 के पार तो पहुंचाया, लेकिन मलान के 21 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद इंग्लैंड को कुछ-कुछ अंतराल में झटके लगते रहे। जॉनी बेयरेस्टो के 55 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई। कप्तान मोइन अली ने 23 और जो डेनली ने 26 रन की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 145 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में हासिल किया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की टीम को 146 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में मैथ्यू वेड को आरोन फिंच के साथ ओपनिंग करायी। दोनों ही बल्लेबाजों ने 31 रन की साझेदारी की। वेड के 14 रन बनाकर आउट होने के बाद फिंच ने तीसरे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर टीम को  7 ओवर में 70 रन पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत की तरफ अग्रसर था।

ENGvsAUS: तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बचाया सम्मान 4

स्टोइनिस 8वें ओवर की पहली गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट 70 पर गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 100 रन पर पवेलियन लौट गए। फिंच ने 39 रन बनाए। यहां फिर से पहले मैच जैसी सुगबुगाहट आने लगी। लेकिन मिचेल मार्श और एश्टन एगर ने कोई अनहोनी नहीं होने दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने आसानी के साथ 19.3 ओवर में टीम के खाते में जीत डाल दी। मार्श ने नाबाद 39 और एगर के 16 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की। मार्श को मैन ऑफ द मैच दिया गया।