ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज कहा भारत के खिलाफ सीरीज का कर रहा हूँ इंतजार 1

इस साल वैसे तो अब तक क्रिकेट कैलेंडर को कोरोना ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। एक के बाद एक कई सीरीज कोरोना की चपेट में आयी। कोरोना काल के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट के फिर से वापसी करने के साथ ही इस साल के अंत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी जंग भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर किसी की नजरें हैं। इस हाई वॉल्टेज मुकाबले को लेकर ना केवल फैंस बल्कि खिलाड़ी भी इंतजार में हैं।

भारत के खिलाफ सीरीज में मार्नस लाबुशेन से हैं उम्मीदें

भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे को लेकर अभी से चर्चा का बाजार गर्म है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्रिकेट जगत की दो सबसे बेहतरीन टीमें हैं इसी कारण से इसे एक बड़ी जंग माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

सर्वश्रेष्ठ फॉर्म

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस बार युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल एशेज सीरीज से ही मार्नस लाबुशने का बल्ला लगातार बोल रहा है। उन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर मार्नस लाबुशेन हैं काफी उत्साहित

अपनी शानदार फॉर्म के बीच मार्नस लाबुशेन को अब भारत के खिलाफ सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। मार्नस ने इसको लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की जिसको लेकर कहा कि

दिन के अंत में, हम चाहते हैं कि भारत यहां हो और हम चाहते हैं कि ये एक बड़ी सीरीज हो। ये बहुत रोमांचक होने वाला है जिसका इंतजार नहीं कर सकता।

मार्नस लाबुशेन

Advertisment
Advertisment

लाबुशेन ने इसके बाद भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के स्थल को लेकर कहा कि

हर कोई जानता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट कहां चाहते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट अभी भी आगे बढ़ रहा है, इसका मतलब अलग राज्य से खेलना है जिसमें क्या होने वाला है। अगर एमसीजी में नहीं तो मुझे गाबा में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने का मन होता है… हमेशा ब्रिस्बेन में खेलना पसंद होता है।”

खाली स्टेडियम खिलाड़ियों को कितना करेगा प्रभावित, पता नहीं

कोरोना के कारण बिना दर्शकों के खेलने को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कहा कि

“मुझे नहीं पता है कि ये किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को प्रभावित करता है या नहीं। लेकिन ये एक अलग अहसास जरुर जोड़ता है। ये थोड़ा और शांत है। थोड़ा और आंतरिक है। आप अपने विचारों के बारे में कुछ सोच रहे हैं जब आप 50,000 समर्थकों के सामने खेल रहे हैं तो जोरदार वातावरण होता है। आप गूंज को याद कर रहे होते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज कहा भारत के खिलाफ सीरीज का कर रहा हूँ इंतजार 2

विराट कोहली हैं विश्व स्तरीय खिलाड़ी

इसके बाद मार्नस ने भारत के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि

“उनका टेस्ट में 53, वनडे में 59 और टी20 में 50 का औसत है। वो विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। अगर वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं है तो मुझे नहीं पता कि कौन है। उनके खेल के बारे में बहुत सारी बातें हैं। मैं कोशिश करता हूं कि सभी बल्लेबाजों से कुछ ना कुछ अच्छा सीख सकूं। हर खिलाड़ी को अपने के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है।

विराट कोहली

इसका बाद इस कंगारू खिलाड़ी ने आईपीएल की सराहना करते हुए कहा कि

अगर कोई मौका इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने का आता है तो निश्चित रूप से रहूंगा। जब सबसे अच्छे फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को पिच पर करने की बात आती है तो आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट नहीं है।”