AUSvsIND: 10 साल बाद भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इन 3 खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम 31 रन से मैच हार गई. हालांकि टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को जमकर परेशान किया. इस मैच में चतेश्वर पुजारा मैन ऑफ़ द मैच बने. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन, बुमराह और शमी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किएं.

हार के बाद क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 

Advertisment
Advertisment

“हमे हारने पर दुःख है. निचले क्रम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की मुझे उनपर गर्व है.भारत के लिए ये एक बेहतरीन जीत है.हमने सोचा कि हम जीत सकते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं था, हमने देखा कि पिच कैसे खेल रहा है और हम इस मैच में अपनी पकड़ बना सकते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश, मैं, ट्रैविस और शॉन लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके. इसलिए मैच हमारे पकड़ से चली गई.”

दोनों टीम के बीच बीच पुजारा की बल्लेबाजी बहुत बड़ी अंतर रही

AUSvsIND: 10 साल बाद भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इन 3 खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 2

पेन ने आगे कहा,

“दोनों टीम के बीच बीच पुजारा की बल्लेबाजी बहुत बड़ी अंतर रही. पुजारा को आउट करना बहुत मुश्किल काम है. अभी भी हम यह सीरीज जीत सकते है. हमारे उपरी क्रम के बल्लेबाजों को थोड़ी मेहनत करनी होगी. ऊँगली में लगी चोट के बारे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा मेरी उंगली ठीक है.”

भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है

विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है. आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जीत मिली थी.

Advertisment
Advertisment

एडिलेड ओवल की बात करें, तो भारत को 15 साल बाद यहां जीत मिली है. आखिरी बार एडिलेड में भारत 2003 में टेस्ट मैच जीता था. जब द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी. एडिलेड ओवल में भारत अपना 12वां टेस्ट मैच खेलने उतरा था.

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।