ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दूसरे टी-20 से पहले माना इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ में है ऑस्ट्रेलिया टीम 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों की फॉर्मेट में लगातार शानदार गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में एक बार फिर बुमराह स्पेशल देखने को मिला। मैच के 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ दो 2 देकर दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी ने की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दूसरे टी-20 से पहले माना इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ में है ऑस्ट्रेलिया टीम 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। कमिंस ने ही अंतिम दो गेंद पर 6 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में जीत दिलाई थी। बुमराह के बारे में पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा

“बेशक वह स्तरीय खिलाड़ी है। दो बेसिक्स उसके काफी अच्छे हैं, वह तेज गेंदबाजी करते हैं और वह सटीक गेंदबाजी करते हैं। विश्व क्रिकेट में जो भी ऐसा करता है वह बल्लेबाजों के लिए असली चुनौती पेश करता है। उसके पास बेहतरीन धीमी गेंद है, ऐसा लगता है कि उसके पास काफी अच्छा क्रिकेट दिमाग है, वह अपनी योजनाओं को काफी अच्छी तरह अंजाम देता है।”

अपने बारे में भी की बात

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दूसरे टी-20 से पहले माना इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ में है ऑस्ट्रेलिया टीम 3

पैट कमिंस इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल के समय में काफी कम वनडे या टी-20 मैच खेले हैं। अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा

“इस समय अपने खेल को लेकर मैं काफी खुश हूं। काफी चीजें सही हो रही हैं। लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने से मदद मिली है। मैंने सफेद गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए अधिक मैच खेलने को लेकर उत्सुक हूं। सफेद गेंद से चुनौती बड़ी है क्योंकि यह लाल गेंद जितनी स्विंग नहीं होती।”

बल्लेबाजी में भी दिखाए हाथ

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दूसरे टी-20 से पहले माना इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ में है ऑस्ट्रेलिया टीम 4

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस निचले क्रम में आकर अच्छे रन भी बनाते हैं। भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली थी। इसके बारे में उन्होंने कहा

“मैं आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करके काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि टीम में मेरी भूमिका यह है कि मैं अपना विकेट बचाऊं और कुछ अधिक समय तक बल्लेबाजी करूं।”

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।