आखिरी दो टेस्ट के लिए हुआ टीम का ऐलान, टीम में एक बड़ा बदलाव 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचो की श्रृंखला अब तक के अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी हुई हैं. पुणे में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 333 रनों से हराया तो बेंगलुरु में मेजबान भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को करार जवाब दिया और बेंगलुरु टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया. मिचेल मार्श ने दी अपनी ही टीम को चेतावनी कहा मोहम्मद शमी होता तो बेबस नजर आते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब बराबरी पर हैं. बेंगलुरु में मिली शर्मनाक हार के दर्द से अभी स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी उभरी भी नहीं थी, कि बुधवार (8 मार्च) को टीम के लिए एक और बुरी खबर आ गयी. दरअसल टीम के युवा ऑल राउंडर मिचेल मार्श कंधे में लगी चोट के कारण बचे हुए आखिरी दो टेस्ट मैचों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में युवा ऑल राउंडर मार्कस स्टोनिस को अगले दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया हैं.

मार्कस स्टोनिस हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि मार्कस स्टोनिस ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला हैं. जब दर्शकों ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कराया उनकी गलती का एहसास

मिचेल मार्श के चोटिल होने की खबर टीम के फिजियो ने दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड फिजियो डेविड के अनुसार, ”मिचेल मार्श के कंधे में चोट लगी हैं. जिस कारण मार्श को बचे हुए आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया हैं.”

मार्कस स्टोनिस ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ताबड़तोड़ शतक बनाकर काफी सारी वाहवाही बटौरी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 16, मार्च से रांची के मैदान पर खेला जाने वाला हैं. पुणे वनडे : मैच रिकार्ड्स : इंग्लैंड के खिलाफ विराट और केदार ने की रिकार्ड्स की बारिश

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर:-

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मेट रेंशो, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्बस, स्टीव औ’कीफ, जॉश हेज़लवुड, नाथन लायन, मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोनिस, शॉन मार्श, जैक्सन बर्ड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्वीपसन, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.