IPL

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो के प्रदर्शन पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, पिछले एक हफ़्ते में कई मुकाबले ऐसे देखने को मिले हैं, जिसमें टीम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर नज़र नही आई है. इस कारण लगातार उन्हें नजर अंदाज भी किया जा रहा है. गौरतलब है कि, इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भुमिका निभाने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसमें से एक नाम काफी हैरान करने वाला है.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि टीम इन खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए बिना कैसे नज़र अंदाज कर सकती हैं. इस आर्ट्कल में हम इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के उन सभी खिलाड़ियो पर बात करेंगे जिन्हें इस आईपीएल (IPL) में लगातार नज़र अंदाज किया जा रहा है..

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्यों हो रहे नज़र अंदाज ?

IPL 2021: बीते एक हफ़्ते में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किया गया आईपीएल में नज़र अंदाज, जानिए वजह 1

आईपीएल 2021 में पिछले एक हफ़्ते में खेले गए मुकाबलो के दौरान कई बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नजर अंदाज होते देखा गया है. इन खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर में भी शामिल हैं, जिनसे हाल ही में हैदराबाद ने टीम की कप्तानी छीनने के साथ-साथ उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया है.

इसकी बड़ी वजह रही हैदराबाद का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन जिसके बाद टीम मैनेजमैंट को ये अहम निर्णय लेना पड़ा था. लेकिन वॉर्नर को टीम से ड्रॉप करने पीछे टीम की क्या सोच रही होगी, क्योंकि वॉर्नर ने आईपीएल (IPL) के हर सीजन की तरह इस बार भी बल्ले के साथ अपना योगदान देते हुए 6 मैचों में 32.16 की औसत के साथ 193 रन बनाए हैं. इसके बावजूद टीम ने उन्हें क्यों ड्रॉप किया है..

टीम दिखा रहीं कम विश्वास

IPL 2021: बीते एक हफ़्ते में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किया गया आईपीएल में नज़र अंदाज, जानिए वजह 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में ये भी बहुत देखने को मिल रहा है कि टीम और टीम के कप्तान इन खिलाड़ियो पर विश्वास कम दिखा रहे है. इसके उदाहरण भी हमें पिछले एक हफ़्ते के दौरान कई बार देखने को मिले हैं. जिसमें सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस की क्योंकि दिल्ली की टीम इस खिलाड़ी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर इस सीजन में उतना भरोसा ही नही जता रही.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले नाथन कुल्टर नाइल पर भी कुछ इसी प्रकार का भरोसा दिखाया गया है. बता दें, कुल्टर नाइल को आईपीएल (IPL) के इस सीजन में केवल एक मैच खेलने का ही मौका मिला है, जिसमें उन्होनें अपने 4 ओवरो की गेंदबाजी में बिना किसी विकेट के 35 रन खर्च किए थे जिसके बाद उन्हें अगले मैचों में टीम से ड्रॉप कर दिया गया.