अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श अब इंग्लैंड की टी-20 लीग टी-20 ब्लास्ट में खेलते नजर आयेंगे। उन्होंने ग्लेमोर्गन टीम के साथ करार किया है। मिचेल मार्श को विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सीरीज खेलने के बाद वह टीम के साथ जुड़ जायेंगे।

मार्श ने जताई खुशी

अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 2

Advertisment
Advertisment

ग्लेमोर्गन की टीम से जुड़ने के बाद मिचेल मार्श ने ख़ुशी जताई है। उनके अनुसार टी-20 ब्लास्ट में उनका खेलना अच्छा अनुभव होने वाला है। इस बारे में उन्होंने कहा

“मैं ग्लैमरगन में शामिल होने का अवसर पाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने क्लब और शहर के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं और मैं हमेशा एक क्रिकेटर के रूप में खुद को सुधारना और चुनौती देना चाहता हूं, इसलिए विटैलिटी ब्लास्ट में खेलना वास्तव में अच्छा अनुभव होगा।”

सीनियर मार्श भी उसी टीम में

अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 3

इसी टीम में उनके भाई शॉन मार्श भी हैं। जूनियर मार्श ने कहा कि उनके भाई ने उन्हें क्लब के बारे में अच्छी बातें बताई हैं। य्ह्ही वजह है कि उन्होंने इससे जुड़ने का फैसला किया है। मिचेल ने आगे कहा

“शॉन ने स्पष्ट रूप से मुझे क्लब के बारे में बहुत कुछ बताया है। खिलाड़ियों, कोचों के अनुकूल हैं इसलिए मैं वास्तव में शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। क्लब में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और उन्होंने प्रतियोगिता में पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हम निश्चित रूप से फिर से नॉकआउट चरणों तक पहुंचना चाहते हैं और उम्मीद है कि कुछ सिल्वरवेयर का दावा करेंगे।”

अच्छा रहा है टी-20 करियर

अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 4

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श ने अभी तक 74 टी-20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 1487 रन बनाने के साथ ही 43 विकेट भी लिए हैं। मार्श आईपीएल में भी खेल चुके हैं। उनके टीम में शामिल होने के बाद टीम के डायरेक्टर ने भी ख़ुशी जताई है।