होबार्ट टेस्ट में विलन की भूमिका निभा सकती है बारिश 1

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट होबार्ट के मैदान पर शनिवार से खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में पर्थ की तेज़ विकेट पर करारी शिकस्त देने के बाद, ऑस्ट्रेलिया जहा एक ओर वापसी की ओर देख रहा है, तो वही अफ्रीका सीरीज जीत पर अग्रसर होगा.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : अफ्रीका के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को छकाया

ऑस्ट्रेलिया के युवा कप्तान स्टीव स्मिथ पहले ही ऐसे संकेत दे चुके है, कि वो चार गेंदबाजों के साथ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरना पसंद करेंगे. लेकिन उन्होंने कहा, कि

“हमे एक बार फिर से विकेट देखना होगा और तभी हम अंतिम ग्यारह पर आख़िरी निर्णय लेंगे.”

मैच में बारिश के संकेत है, और इसी कारण स्मिथ ने कहा, कि अगर आपको पता है बारिश मैच में बाधा डाल सकती है, तो फिर चार से ज्यादा गेंदबाजों को खिलाने का कोई मतलब नहीं होता. गेंदबाजों को बारिश के कारण वैसे ही अतिरिक्त आराम मिल जायेगा.

Advertisment
Advertisment
Courtesy : Weather.com
Courtesy : Weather.com

मैच में शुरू के तीन दिनों तक तेज़ बारिश का अनुमान है, जिससे इस मैच में नतीजा आना नामुमकिन दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ शौन मार्श चोट के कारण दुसरे टेस्ट से बाहर हो गए है, जबकि तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल भी दूसरे टेस्ट से बाहर है.

पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वार्न ने, कप्तान स्टीव स्मिथ की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था, कि स्मिथ ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल ठीक से नहीं किया और यही एक कारण था, कि पहले दिन के बाद मैच में हावी होने के बाद भी अफ्रीका ने हमे इतने बड़े अंतर से हराया.

क्रीज़ पर दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने शतक लगाया था, और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपने ऑफ स्पिनर नैथन लायन का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर सके, जिसकी वजह से उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े : पर्थ टेस्ट : बवुमा ने किया कुछ ऐसा कि अचंभित रह गये डेविड वार्नर

सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के घरेलू मैदान पर खेला जाना है, ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पीछे है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...