एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 93 साल पहले हुआ था ऐसा 1

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के चौथे मैच की शुरुआत हो गयी है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले तीन मैचों में बेंच पर बैठने वाले मिचेल स्टार्क की इस मैच में वापसी हुई है वहीं इंग्लैंड ने क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया।

नहीं चले डेविड वॉर्नर

एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 93 साल पहले हुआ था ऐसा 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर का बल्ला एक बार फिर शांत था। मैच की चौथी ही गेंद पर वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। एशेज सीरीज में उनका खराब फॉर्म अभी भी जारी है।

उन्होंने अभी तक खेली 6 पारियों में सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा छुआ है। पहले टेस्ट मैच में वह 2 और 8 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे मैच में उनके बल्ले से 3 और 5 रनों की पारी निकली। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 61 रन बनाए वहीं दूसरी पारी 0 रन बनाकर आउट हो गए।

सलामी जोड़ी लगातार फ्लॉप

एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 93 साल पहले हुआ था ऐसा 3

एशेज सीरीज के पहले मैच से अभी तक हुई 7 पारियों में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी लगातार फ्लॉप रही है। पहले दो मैचों में डेविड वॉर्नर के साथ कैमरन बेनक्रॉफ्ट वहीं तीसरे और चौथे मैच में वॉर्नर के साथ मार्कस हैरिस ने पारी की शुरुआत की है।

Advertisment
Advertisment

सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने 7 मैचों में 8.85 की औसत 62 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी जोड़ी का एशेज में इससे खराब प्रदर्शन करीब 93 साल पहले 1926 में आया था।

तीनों सलामी बल्लेबाज फ्लॉप

एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 93 साल पहले हुआ था ऐसा 4

एशेज सीरीज में अभी तक हुई 7 पारियों में बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों का व्यक्तिगत स्कोर 8, 2, 7, 8, 13, 3, 16, 5, 61, 8, 19, 0, 0 और 13 रहा है।

हालाँकि, मध्यक्रम की बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी लेकिन एशेज को अपने नाम करने के लिए आगे की पारियों में टीम के सलामी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।