भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के द्वारा मजाक बनाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उठा सकता है बड़ा कदम 1

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय जूनियर टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया जूनियर टीम को मात देने के साथ ही सेमीफाइनल मैच में जगह बना ली।

ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों ने भारत का बनाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया को वैसे तो इस आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों क्वार्टर फाइनल में मात मिली उसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने की हरकत को अंजाम दिया।

Advertisment
Advertisment

भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के द्वारा मजाक बनाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उठा सकता है बड़ा कदम 2

ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम के द्वारा भारतीय टीम का मजाक बनाने के बाद अब ये मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।इसमें ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाडियों ने इंस्टाग्राम पर भारतीय खिलाड़ियों की अंग्रेजी का मजाक बनाया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जूनियर खिलाड़ियों ने की हरकत

इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाड़ी फ्रैजर मैकगर्क ने शुरू की जिसने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर को पोस्ट कर लिखा कि” क्वार्टर फाइनल के लिए हम यहां आते हैं।” इसके बाद तो इस पोस्ट के बाद उनके कई खिलाड़ियों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इसके बाद ओलिवर डेविस ने लिखा कि “महान खिलाड़ी, बड़े फैंस और एक दिन भारत खेलेंगे।

भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के द्वारा मजाक बनाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उठा सकता है बड़ा कदम 3

Advertisment
Advertisment

वहीं स्पिन गेंदबाज तनवीर संघा ने कहा कि “आपने गेंद को बहुत ही मुश्किल से मारा सर, सर मुझे व्हाट्सएप नंबर दो मैं दोस्त बनना चाहता हूं।” वहीं एक और खिलाड़ी ने लिखा “युवा स्टीव स्मिथ सर आप कितने अच्छे युवा हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस घटनाक्रम से निराश

ये पूरा घटनाक्रम मैच से पहले का है तो वहीं हार के बाद फ्रैजर ने इसे हटा दिया, लेकिन मामला अब बढ़ चुका है और बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी तक जा पहुंची है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शॉन कैरोल ने इन खिलाड़ियों की हरकत को शर्मनाक करार दिया।

भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के द्वारा मजाक बनाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उठा सकता है बड़ा कदम 4

कैरोल ने कहा कि “हम बहुत निराश हैं कि ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के कुछ सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया है। जिसकी सूचना हमने आईसीसी को दे दी थी। उस भाषा में से कुछ व्याख्या गैर-देशी अंग्रेजी भाषा बोलने वालों के रूप में की जा सकती है।”

दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद खिलाड़ियों पर कार्रवायी पर विचार

मैंने आज सुबह खिलाड़ियों से बात की है और बिना किसी अनिश्चितता के शब्दों को व्यक्त किया है कि ऐसी भाषा का समाज में कोई स्थान नहीं है और हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की अपेक्षा के मानकों से बहुत कम हैं।”

भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के द्वारा मजाक बनाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उठा सकता है बड़ा कदम 5

कैरोल ने आगे कहा कि “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से अपने घर लौटने पर प्रतिबंध पर विचार करेगा। जिसमें शिक्षा और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रशिक्षण नहीं होगा। अधिकाश खिलाड़ी अपने माता-पिता के साथ दक्षिण अफ्रीका में मौजूद नहीं है। और उनमें से कुछ नाबालिग हैं। हम जानते हैं कि उनके घर पर प्रतिबंधों पर विचार करना उचित है।