ब्रैड हॉज ने कहा बॉक्सिंग डे टेस्ट ने खत्म कर दिया मेरा क्रिकेट करियर 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने बयान दिया है कि वो अपने पहले और आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट में अच्छा ना खेल पाने का उनके करियर का सबसे निराशाजनक था. गौरतलब है कि, हॉज ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था. जहां वो पूरी तरह से असफल रहे थे.

एसईएन रेडियो से बातचीत में हॉज ने कहा,

ब्रैड हॉज ने कहा बॉक्सिंग डे टेस्ट ने खत्म कर दिया मेरा क्रिकेट करियर 2

Advertisment
Advertisment

“ये सपने के पूरे होने जैसा था लेकिन ये मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा पछतावा भी था. उस दिन मैंने वास्तव में नहीं खेला और उस तरह खेलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, जैसे मैं खेलना चाहता था.”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था

ब्रैड हॉज ने कहा बॉक्सिंग डे टेस्ट ने खत्म कर दिया मेरा क्रिकेट करियर 3

गौरतलब है बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हॉज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था. हर जगह उनकी पारी की चर्चा थी और उन पर बड़ा स्कोर बनाने का दबाव था. इस बारे में हॉज ने कहा,

“बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हो रही चर्चा मेरे लिए बहुत कठिन थी और मेरे साथ ऐसा पहले नहीं हुआ था. मैं पर्थ में 200 रन बनाकर आ रहा था, मुझ पर मीडिया का ध्यान था, परिवार का ध्यान था, मुझे खेल से भटकाने के लिए हर तरह की चीज थी.”

हॉज ने आगे कहा,

ब्रैड हॉज ने कहा बॉक्सिंग डे टेस्ट ने खत्म कर दिया मेरा क्रिकेट करियर 4

Advertisment
Advertisment

“मैं शायद इन सब चीजों का सामना करने में सक्षम नहीं था. जब खेल खत्म हो गया, तो मैंने रिकी (पोंटिंग) से पूछा कि उसने ये कैसे किया. मैं उसके तरीके का दोहराने की कोशिश की, जिसमें वो सफल रहा था, लेकिन मैं बहुत बुरी तरह से विफल रहा. जिन चीज़ों से मुझे प्यार था, उनमें से एक बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बड़ी पारी खेलना शामिल था.”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।